|
शाहरुख़ ख़ान और करीना कपूर सर्वश्रेष्ठ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चौदहवें स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में फ़िल्म चक दे इंडिया और तारे ज़मीं पर की धूम रही. लेकिन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बने शाहरुख़ ख़ान और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता करीना कपूर ने. शाहरुख़ ख़ान को ये पुरस्कार चक दे इंडिया में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए मिला जबकि करीना ने जब वी मेट के लिए ये पुरस्कार जीता. चक दे इंडिया को साल की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार भी मिला. मुंबई में हुए एक रंगारंग कार्यक्रम में इन पुरस्कारों की घोषणा हुई. साल के पहले फ़िल्म पुरस्कार समारोह में आमिर ख़ान की तारे ज़मीं पर की भी ख़ूब धूम रही और फ़िल्म को कुल छह पुरस्कार मिले. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार संयुक्त रूप से तारे ज़मीं पर के लिए आमिर ख़ान और चक दे इंडिया के लिए शिमित अमीन को मिला. अमोल गुप्ते को तारे ज़मीं पर के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानी का पुरस्कार मिला तो दर्शील सफ़ारी को इसी फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार मिला.
आमिर ख़ान को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार चक दे इंडिया में काम करने वाली सभी लड़कियों को संयुक्त रूप से मिला. तारे ज़मीं पर के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार प्रसून जोशी को मिला. जबकि सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार एआर रहमान को फ़िल्म गुरु के लिए मिला. शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण को साल की बेहतरीन जोड़ी का पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार रणबीर कपूर को और सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार दीपिका पादुकोण को मिला. साल के पहले फ़िल्म पुरस्कार में फ़िल्मी सितारों का जमावड़ा था. सितारों की चमक-दमक के बीच गुरुवार की रात मुंबई में पुरस्कारों की घोषणा हुई. समारोह में शाहरुख़ ख़ान ने जब फ़िल्म ओम शांति ओम के लोकप्रिय गाने दर्द-ए-डिस्को पर डांस किया तो पूरा हॉल तालियों से गूँज उठा. शाहरुख़ ख़ान के अलावा समारोह में शाहिद कपूर, दीया मिर्ज़ा, कटरीना कैफ़, उर्मिला मतोंडकर और रितेश देशमुख ने भी डांस किया. कार्यक्रम का संचालन किया साजिद ख़ान ने. कुछ अहम पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म: चक दे इंडिया सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- शाहरुख़ ख़ान (चक दे इंडिया) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- करीना कपूर (जब वी मेट) सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- आमिर ख़ान (तारे ज़मीं पर), शिमित अमीन (चक दे इंडिया) सर्वश्रेष्ठ संगीतकार- एआर रहमान (गुरु) सर्वश्रेष्ठ गीतकार- प्रसून जोशी (तारे ज़मीं पर) सर्वश्रेष्ठ कहानी- अमोल गुप्ते (तारे ज़मीं पर) सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता- आमिर ख़ान (तारे ज़मीं पर) सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री- चक दे गर्ल्स (चक दे इंडिया) सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार- दर्शील सफ़ारी (तारे ज़मीं पर) सर्वश्रेष्ठ जोड़ी- शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण (ओम शांति ओम) लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड- मनोज कुमार सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशक- फ़राह ख़ान (ओम शांति ओम) सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता- रणबीर कपूर (साँवरिया) सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री- दीपिका पादुकोण (ओम शांति ओम) सर्वश्रेष्ठ डॉयलॉग- अमोल गुप्ते (तारे ज़मीं पर) सर्वश्रेष्ठ विलेन- पंकज कपूर (ब्लू अम्ब्रेला) सर्वश्रेष्ठ गायिका- श्रेया घोषाल (गुरु) सर्वश्रेष्ठ गायक- सोहम (लाइफ़ इन मेट्रो) सर्वश्रेष्ठ पटकथा- अनुराग बसु (लाइफ़ इन मेट्रो) सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार- इरफ़ान ख़ान (लाइफ़ इन मेट्रो) |
इससे जुड़ी ख़बरें जोधा-अकबर का इंतज़ार है दर्शकों को10 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस संडे से बहुत उम्मीदें है आयशा को09 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस आमिर के नक़्शे क़दम पर सुष्मिता07 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस प्रयोग करना बुरा नहीं: बप्पी लाहिरी04 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'फ्यूज़न संगीत का भविष्य उज्ज्वल'03 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉलीवुड और नए साल का जश्न31 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सिनेमा में ज़िंदगी का सच दिखाता हूँ'31 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह की तैयारी 30 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||