BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 10 जनवरी, 2008 को 17:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जोधा-अकबर का इंतज़ार है दर्शकों को

ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय फ़िल्म में जोधा की भूमिका में हैं.
फ़िल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की अगली फिल्म जोधा-अकबर 15 फ़रवरी को रिलीज़ होने जा रही है.

बुधवार को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में धूमधाम से इस फ़िल्म का म्यूज़िक रिलीज़ किया गया. इस फ़िल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है.

जोधा-अकबर के प्रोमोज़ पहले से ही टीवी चैनल्स और सिनेमा घरों में दिखाए जा रहे हैं.

16वीं सदी की इस प्रेम कहानी में मुख्य पात्र अकबर की भूमिका ऋतिक रोशन ने निभाई है जबकि हिंदू राजकुमारी जोधाबाई की भूमिका पूर्व विश्वसुंदरी और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन निभा रहीं हैं.

बादशाह अकबर ने अपने साम्राज्य का विस्तार अफ़गानिस्तान से लेकर पूर्व में बंगाल की खाड़ी तक और उत्तर में हिमालय से लेकर दक्षिण में गोदावरी तक किया था.

लेकिन माना जाता है कि अकबर ने भारत की सीमाओं पर क़ब्ज़ा कर लेने के बावजूद यहां के लोगों के साथ प्यार का रिश्ता जोड़ने में रुचि दिखाई.

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन पहली बार इतिहास के पन्ने का कोई पात्र बने हैं

फ़िल्म की कहानी

जोधा-अकबर फ़िल्म की कहानी मुग़ल सल्तनत के सबसे सफल शासक अकबर और राजपूत कन्या जोधाबाई के रिश्ते पर आधारित है.

इस फ़िल्म में ऋतिक की मेहनत कितना रंग लाती है ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन कहा जा रहा है कि इस फिल्म की वेशभूषा से लेकर भाषा के उच्चारण तक उन्होंने विशेष सावधानी बरती.

इसीलिए पूरे हिंदी फ़िल्म जगत में उनकी इस भूमिका को लेकर चर्चा है और ऋतिक के प्रशंसक उन्हें एक नए रूप में देखने का इंतज़ार कर रहें है.

वहीं जोधा की भूमिका निभा रहीं ऐश्वर्या राय भी फ़िल्म के प्रोमोज़ में बहुत सुंदर दिख रहीं हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म में उनका अभिनय लाजवाब होगा.

ये देखना दिलचस्प होगा कि निर्देशक आशुतोष गोवारिकर 16वीं सदी की इस प्रेम कहानी को पर्दे पर कितनी गंभीरता और सफलता से उतार पाते हैं.

इससे पहले भी ऐश्वर्या राय अभिनीत उमराव जान में उनके अभिनय की तारीफ़ तो हुई थी लेकिन दर्शकों ने फ़िल्म को नकार दिया था और फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुंह गिर गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
आशुतोष की जोधाबाई बनेंगी ऐश्वर्या राय
11 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'प्रोवोक्ड की भूमिका दिल को छू गई'
04 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मेरे पिता मेरे आदर्श रहे हैं: ऋतिक रोशन
24 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऋतिक के लिए नया साल है उम्मीदों भरा
10 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>