BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 दिसंबर, 2007 को 23:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैं प्रतिस्पर्धा से नहीं डरती हूँ: ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय का कहना है कि वो हॉलीवुड नहीं जा रही हैं
फ़िल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का कहना है कि वो प्रतिस्पर्धा से नहीं डरती हैं.

दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि माधुरी दीक्षित की वापसी से वो कोई ख़तरा महसूस नहीं करती हैं और वे खुद उनकी सफलता की कामना करती हैं.

उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित दोनों ने संजय लीला भंसाली की देवदास में काम किया था.

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वो अपने पति अभिषेक बच्चन को हॉलीवुड की फ़िल्मों में काम दिलवाने में वो मदद कर रहीं हैं.

 मैं हॉलीवुड नहीं जा रही हूँ, मैं बॉलीवुड में ही हूँ. मैंने तमिल फ़िल्मों में काम किया है, मैं हॉलीवुड की फ़िल्म कर रही हूँ लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं कहीं जा रही हूँ
ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या का कहना था,'' मैं उन्हें हॉलीवुड की फ़िल्में दिलवाने की कोशिश नहीं कर रही हूँ, ये अफ़वाह है. वो अच्छे अभिनेता हैं और खुद रोल पाने में सक्षम हैं.''

उन्होंने हॉलीवुड की ओर रुख़ करने की बात से भी साफ़ इनकार किया.

उनका कहना था,'' मैं हॉलीवुड नहीं जा रही हूँ, मैं बॉलीवुड में ही हूँ. मैंने तमिल फ़िल्मों में काम किया है, मैं हॉलीवुड की फ़िल्म कर रही हूँ लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं कहीं जा रही हूँ.''

ऐश्वर्या राय ने 1997 में 'और प्यार हो गया' से हिंदी फ़िल्मों में प्रवेश किया था.

वो अपनी आनेवाली फ़िल्म जोधा अकबर को लेकर उत्साहित हैं.

उनका कहना था,'' मैं ऐसी भूमिका का ख्वाब देखा करती थी. इसकी कहानी बहुत दिलचस्प है. ये अकबर और उनकी महारानी की प्रेम कहानी है.''

ऐश्वर्या राय ऐश्वर्या बनेंगी मुमताज़
बेन किंग्सले की फ़िल्म में ऐश्वर्या राय मुमताज़ महल का किरदार अदा करेंगी.
ऐश्वर्या बच्चनशादी के बाद मर्दानी
बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या बच्चन शादी के बाद रानी लक्ष्मीबाई बनने जा रही हैं...
इससे जुड़ी ख़बरें
ऐश्वर्या राय बनेंगी मुमताज़ महल
02 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐश्वर्या शादी के बाद बनेंगी मर्दानी!
04 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'अब ऐश्वर्या बच्चन बोलिए'
21 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हो गई शादी अभिषेक-ऐश्वर्या की
20 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐश-अभिषेक शादी समारोह की शुरुआत
18 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
गुरिंदर के ऐश और अभिषेक
15 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>