|
ऐश्वर्या राय बनेंगी मुमताज़ महल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ताजमहल पर बनने वाली फ़िल्म की हीरोइन होंगी. इस फ़िल्म में ऐश्वर्या राय मुमताज़ महल का किरदार अदा करेंगी. ऑस्कर विजेता सर बेन किंग्सले तीन करोड़ डॉलर की लागत से इस फ़िल्म का निर्माण करने जा रहे हैं. वो ख़ुद इस फ़िल्म में शाहजहाँ की भूमिका अदा करेंगे. बेन किंग्सले ने गांधी फ़िल्म में महात्मा गांधी की भूमिका अदा की थी. ऐश्वर्या राय की विदेश में प्रतिनिधि सिमोन शेफील्ड ने बीबीसी को बताया कि हालांकि इस फ़िल्म का नाम तय नहीं किया गया है. लेकिन ये तय हो गया है कि बेन किंग्सले इसका निर्माण करेंगे और 2008 में इसकी शूटिंग भारत में की जाएगी. उनका कहना था कि फ़िल्म के निर्देशक का नाम भी अभी तय नहीं हुआ है और इसकी पटकथा को भी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. बिपाशा बनेगी जहाँआरा फ़िल्म में एक अन्य जानी मानी अभिनेत्री बिपाशा बसु शाहजहाँ की बेटी जहाँआरा की भूमिका अदा करेंगी.
सिमोन शेफील्ड ने बताया कि जुलाई में लिस्बन में दुनिया के सात आश्चर्यों की घोषणा के वक्त सर बेन की मुलाक़ात बिपाशा बसु से हुई थी और इस दौरान उनकी भूमिका के बारे में चर्चा हुई थी. फिलहाल ऐश्वर्या राय पिंक पैंथर्स-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके पहले भी ऐश्वर्या राय ने कई अंतरराष्ट्रीय फ़िल्में की हैं. इनमें ब्राइड ऐंड प्रिज्यूडिस और प्रोवोक्ड जैसी फ़िल्में शामिल हैं. ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री के रूप में टाइम मैगज़ीन के कवर पर भी आ चुकी हैं. इस साल की शुरुआत में अभिषेक बच्चन से उनकी शादी सुर्खियों में रही थी. ग़ौरतलब है कि मुगल बादशाह शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज़ महल की याद में ताजमहल का निर्माण करवाया था. इसका निर्माण 1631 में शुरू हुआ और बीस हज़ार लोगों की मेहनत से यह 1653 में बन कर तैयार हुआ था. प्रेम के प्रतीक इस स्मारक पर पहले भी कई फ़िल्में बन चुकी हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें ऐश्वर्या की मोम मूर्ति न्यूयॉर्क में भी16 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'पिंक पैंथर 2' में होंगी ऐश्वर्या राय10 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऐश्वर्या शादी के बाद बनेंगी मर्दानी!04 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'अब ऐश्वर्या बच्चन बोलिए'21 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हो गई शादी अभिषेक-ऐश्वर्या की20 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'प्रोवोक्ड की भूमिका दिल को छू गई'04 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||