BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 अगस्त, 2007 को 09:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऐश्वर्या की मोम मूर्ति न्यूयॉर्क में भी

एश्वर्या की मूर्ति के पास नृत्य करते लोग
एश्वर्या एकमात्र भारतीय हैं जिसकी मोम मूर्ति न्यूयॉर्क में लगी है

बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय की मोम की मूर्ति अब न्यूयॉर्क के मादाम तुसॉद मोम संग्रहालय में भी लग गई है जिसे देखने भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है.

बुधवार को भारत की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर ही न्यूयॉर्क के संग्रहालय में जब इस मूर्ति का अनावरण किया गया तो अमरीकी और भारतीय मूल के प्रशंसकों की भीड़ थी.

रंगारंग कार्यक्रम में नृत्य की मुद्रा में बनाई गई ऐश्वर्या राय की मोम की मूर्ति को उजागर किया गया.

लाल कपड़ों में लिपटी हुई ऐश्वर्या राय की इस मूर्ति के हाथों में रंग बिरंगी चूड़ियों और गले और कानों में आभूषण भी चमक बढ़ाते हैं.

साथ में झूम बराबर झूम जैसे गानों की गूंज भी हाल में गूंजती है. स्थानीय बॉलीवुड नृत्य सिखाने की एक संस्था की नृत्यांगनाओं ने बॉलीवुड के गानों पर खूब नृत्य किया और लोगों ने भी खूब आनंद उठाया.

ऐश्वर्या राय की यह मूर्ति अब जिस जगह रखी गई है उस बड़े से हाल में उनकी मूर्ति के चारों ओर अमरीका के नामी गिरामी लोगों के पुतले भी अलग अलग मुद्रा में खड़े हैं.

 वह भारत और उसके बाहर इतनी लोकप्रिय हैं कि पूरे अमरीका से हमारे पास लगातार फ़ोन आ रहे हैं कि मूर्ति कब लगेगी, कैसे लोग देखने आ सकते हैं
जिनीन डिगियोचिनो, संग्रहालय मैनेजर

कहीं लैरी किंग का पुतला है तो उनके पास ही हॉलीवुड अभिनेता रॉबिन विलियम्स हाथ फैलाए कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं. कहीं हॉलीवुड स्टार एंजलीना जोली तड़क भड़क वाले कपड़े पहने खड़ी हैं तो कहीं मैडोना अपनी अदा दिखा रही हैं.

इन पुतलों के बीच में खड़े होकर एक विचित्र सा एहसास होता है.

भारतीयों में फ़कत ऐश्वर्या राय अपनी अनोखी अदा से सबको मोहित कर रहीं हैं.

मादाम तुसॉद मोम संग्रहालय न्यूयॉर्क के मशहूर टाईम्स स्कवेयर में स्थित है.इसलिए वहां बाहर से आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी यही संग्रहालय रहता है.

दूसरी मूर्तियां
न्यूयॉर्क के मादाम तुसॉद में हॉलीवुड के कई जाने माने लोगों की मूर्तियां भी हैं

इतना ही नहीं बाहर खड़ा संग्रहालय का दरबान ज़ोर ज़ोर से चिल्ला कर यह एलान भी करता रहता है कि -अंदर आईए, देखिए बॉलीवुड की मशहूर स्टार ऐश्वर्या राय की मूर्ति भी अब आपका इंतेज़ार कर रही है.-

ऐश्वर्या की मूर्ति और उनके हुस्न से तो मानो म्यूज़ियम का पूरा स्टाफ़ भी जैसे मंत्रमुग्ध हो गया हो. लिफ़्ट पर जाते हुए लिफ़्ट मैन भी पूछता है कि एश्वर्या राय भारत में बहुत मशहूर हैं क्या ?

बच्चन परिवार में यह दूसरी सदस्य हैं जिनकी मूर्ति इस संग्रहालय में रखी गई है. अमिताभ बच्चन की मूर्ति लंदन स्थित संग्रहालय में पहले से ही थी. लेकिन न्यूयॉर्क तक का सफ़र किसी भी बॉलीवुड कलाकार की मूर्ति ने आज तक तय नहीं किया था.

ऐश्वर्या राय पहली भारतीय हैं जिनकी मूर्ति को न्यूयॉर्क के संग्रहालय में सजाया गया है.

इस संग्रहालय की मैनेजर जिनीन डिगियोचिनो का कहना है कि लोगों ने जब से सुना है कि ऐश्वर्या राय की मूर्ति यहां रखी जाएगी तब से ही इस बारे में जानकारी पाने के लिए लोग व्याकुल हो रहे थे.

वह कहती हैं, “हम तो बहुत खुश औऱ उत्साहित हैं कि हमारे दर्शकों को ऐश्वर्या राय जैसी विश्व की मशहूर स्टार की मूर्ति को करीब से देखने का मौका मिलेगा. वह भारत और उसके बाहर इतनी लोकप्रिय हैं कि पूरे अमरीका से हमारे पास लगातार फ़ोन आ रहे हैं कि मूर्ति कब लगेगी, कैसे लोग देखने आ सकते हैं.”

लंदन में मादाम तुसॉद संग्रहालय में भी यह मूर्ति रखी गई थी लेकिन अब ये मूर्ति अगले डेढ़ महीने के लिए न्यूयॉर्क में रहेगी.

लंदन के संग्रहालय में ऐश्वर्या के अलावा कई और भारतीय हस्तियों की मोम की मूर्तियां लगी हुई हैं.

अभिषेकअभिषेक-ऐश्वर्या की शादी
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गए हैं.
ऐश्वर्या बच्चनशादी के बाद मर्दानी
बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या बच्चन शादी के बाद रानी लक्ष्मीबाई बनने जा रही हैं...
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रायअभिषेक-ऐश्वर्या सगाई
अभिषेक और ऐश्वर्या राय की रविवार को मुंबई में सगाई हो गई है.
ऐश्वर्या राय पिंक पैंथर में ऐश्वर्या
'पिंक पैंथर 2' में जॉन क्लीज़ के साथ ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में होंगी.
ऐश्वर्या रायमिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेस
ऐश्वर्या राय अभिनीत मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेस कोई प्रभाव छोड़ने में असफल रही.
इससे जुड़ी ख़बरें
ऐश्वर्या सबसे आकर्षक महिला चुनी गईं
17 जनवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कान फ़िल्म महोत्सव शुरू हुआ
13 मई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रोमानिया की फ़िल्म सर्वश्रेष्ठ घोषित
27 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
विदेश से पैसा:ऐश्वर्या से होगी पूछताछ
14 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अभिषेक-ऐश्वर्या ने एकसाथ पूजा की
27 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की हुई सगाई
14 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>