|
ऐश्वर्या की मोम मूर्ति न्यूयॉर्क में भी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय की मोम की मूर्ति अब न्यूयॉर्क के मादाम तुसॉद मोम संग्रहालय में भी लग गई है जिसे देखने भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है. बुधवार को भारत की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर ही न्यूयॉर्क के संग्रहालय में जब इस मूर्ति का अनावरण किया गया तो अमरीकी और भारतीय मूल के प्रशंसकों की भीड़ थी. रंगारंग कार्यक्रम में नृत्य की मुद्रा में बनाई गई ऐश्वर्या राय की मोम की मूर्ति को उजागर किया गया. लाल कपड़ों में लिपटी हुई ऐश्वर्या राय की इस मूर्ति के हाथों में रंग बिरंगी चूड़ियों और गले और कानों में आभूषण भी चमक बढ़ाते हैं. साथ में झूम बराबर झूम जैसे गानों की गूंज भी हाल में गूंजती है. स्थानीय बॉलीवुड नृत्य सिखाने की एक संस्था की नृत्यांगनाओं ने बॉलीवुड के गानों पर खूब नृत्य किया और लोगों ने भी खूब आनंद उठाया. ऐश्वर्या राय की यह मूर्ति अब जिस जगह रखी गई है उस बड़े से हाल में उनकी मूर्ति के चारों ओर अमरीका के नामी गिरामी लोगों के पुतले भी अलग अलग मुद्रा में खड़े हैं. कहीं लैरी किंग का पुतला है तो उनके पास ही हॉलीवुड अभिनेता रॉबिन विलियम्स हाथ फैलाए कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं. कहीं हॉलीवुड स्टार एंजलीना जोली तड़क भड़क वाले कपड़े पहने खड़ी हैं तो कहीं मैडोना अपनी अदा दिखा रही हैं. इन पुतलों के बीच में खड़े होकर एक विचित्र सा एहसास होता है. भारतीयों में फ़कत ऐश्वर्या राय अपनी अनोखी अदा से सबको मोहित कर रहीं हैं. मादाम तुसॉद मोम संग्रहालय न्यूयॉर्क के मशहूर टाईम्स स्कवेयर में स्थित है.इसलिए वहां बाहर से आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी यही संग्रहालय रहता है.
इतना ही नहीं बाहर खड़ा संग्रहालय का दरबान ज़ोर ज़ोर से चिल्ला कर यह एलान भी करता रहता है कि -अंदर आईए, देखिए बॉलीवुड की मशहूर स्टार ऐश्वर्या राय की मूर्ति भी अब आपका इंतेज़ार कर रही है.- ऐश्वर्या की मूर्ति और उनके हुस्न से तो मानो म्यूज़ियम का पूरा स्टाफ़ भी जैसे मंत्रमुग्ध हो गया हो. लिफ़्ट पर जाते हुए लिफ़्ट मैन भी पूछता है कि एश्वर्या राय भारत में बहुत मशहूर हैं क्या ? बच्चन परिवार में यह दूसरी सदस्य हैं जिनकी मूर्ति इस संग्रहालय में रखी गई है. अमिताभ बच्चन की मूर्ति लंदन स्थित संग्रहालय में पहले से ही थी. लेकिन न्यूयॉर्क तक का सफ़र किसी भी बॉलीवुड कलाकार की मूर्ति ने आज तक तय नहीं किया था. ऐश्वर्या राय पहली भारतीय हैं जिनकी मूर्ति को न्यूयॉर्क के संग्रहालय में सजाया गया है. इस संग्रहालय की मैनेजर जिनीन डिगियोचिनो का कहना है कि लोगों ने जब से सुना है कि ऐश्वर्या राय की मूर्ति यहां रखी जाएगी तब से ही इस बारे में जानकारी पाने के लिए लोग व्याकुल हो रहे थे. वह कहती हैं, “हम तो बहुत खुश औऱ उत्साहित हैं कि हमारे दर्शकों को ऐश्वर्या राय जैसी विश्व की मशहूर स्टार की मूर्ति को करीब से देखने का मौका मिलेगा. वह भारत और उसके बाहर इतनी लोकप्रिय हैं कि पूरे अमरीका से हमारे पास लगातार फ़ोन आ रहे हैं कि मूर्ति कब लगेगी, कैसे लोग देखने आ सकते हैं.” लंदन में मादाम तुसॉद संग्रहालय में भी यह मूर्ति रखी गई थी लेकिन अब ये मूर्ति अगले डेढ़ महीने के लिए न्यूयॉर्क में रहेगी. लंदन के संग्रहालय में ऐश्वर्या के अलावा कई और भारतीय हस्तियों की मोम की मूर्तियां लगी हुई हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें ऐश्वर्या सबसे आकर्षक महिला चुनी गईं17 जनवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस कान फ़िल्म महोत्सव शुरू हुआ13 मई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस रोमानिया की फ़िल्म सर्वश्रेष्ठ घोषित27 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस विदेश से पैसा:ऐश्वर्या से होगी पूछताछ14 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस अभिषेक-ऐश्वर्या ने एकसाथ पूजा की27 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की हुई सगाई14 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||