BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 नवंबर, 2006 को 15:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विदेश से पैसा:ऐश्वर्या से होगी पूछताछ
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय की ओर से अभी कोई जवाब नहीं आया है
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय एक नए विवाद में फँस गई हैं.

ऐश्वर्या राय के नाम से नीदरलैंड्स से आए एक पैकेट में विदेशी मुद्रा निकलने के बाद मुंबई के कस्टम्स विभाग ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.

फ़िलहाल ऐश्वर्या राय के मुंबई से बाहर होने के कारण उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है लेकिन उनके निजी सचिव ने आश्वासन दिया है कि वे कस्टम्स विभाग के दफ़्तर में हाज़िर होंगी.

मुंबई के कस्टम्स आयुक्त (आयात) एके प्रसाद का कहना है कि यदि यह विदेशी मुद्रा उनकी ही साबित होती है तो उन पर क़ानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

यह पैकेट नीदरलैंड्स से अनिवेश्वर ने भेजा है.

आयुक्त प्रसाद ने बीबीसी को बताया कि विदेशों से आने वाले बहुत से पैकेटों की जाँच करते समय यह पैकेट मिला.

उनका कहना है कि जाँच में शक होने के बाद ऐश्वर्या राय के घर से किसी को कार्यालय आने को कहा गया ताकि उनकी उपस्थिति में पैकेट खोला जाए लेकिन जब कोई नहीं आया तो पैकेट खोल दिया गया.

आयुक्त का कहना है कि पैकेट में कुछ सामान तो वही था जिसकी घोषणा की गई थी लेकिन उसमें से 23 हज़ार यूरो भी निकले जिनका भारतीय मुद्रा में मूल्य 14 लाख रुपए के क़रीब होता है.

भारतीय क़ानून के अनुसार 10 लाख से अधिक विदेशी मुद्रा लाना ग़ैर क़ानूनी है.

उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या राय का जो पता दिया गया है उसकी पुष्टि कर ली गई है. वहाँ ऐश्वर्या राय रहती तो नहीं हैं लेकिन उनके परिवार वाले वहाँ आते-जाते रहते हैं.

अब ऐश्वर्या राय से पूछताछ के बाद ही यह मामला आगे बढ़ेगा.

आयुक्त प्रसाद ने बताया कि अभी ऐश्वर्या राय के ख़िलाफ़ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है लेकिन यदि वे पूछताछ के लिए नहीं आईं तो बाक़ायदा सम्मन किया जाएगा.

संवाददाताओं का कहना है कि इन दिनों कलाकार विदेशों में जाकर शो करने के बाद अपना भुगतान हवाला और इस तरह के रास्तों से मँगवाने लगे हैं.

हालांकि कस्टम्स विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हालांकि वे फ़िल्म कलाकारों पर इस तरह का शक नहीं कर रहे हैं लेकिन हो सकता है कि ऐसा हो रहा हो.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>