BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 सितंबर, 2004 को 15:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऐश्वर्या की मोम की मूर्ति लगेगी
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या की फ़िल्म 'ब्राइड ऐंड प्रिज्युडिस' अक्तूबर में ही रिलीज़ होने वाली है
अमिताभ बच्चन का साथ देने जा रही हैं ऐश्वर्या राय.

हम किसी फ़िल्म की नहीं बल्कि मैडम तुसॉद मोम संग्रहालय की बात कर रहे हैं.

यहाँ बॉलीवुड कलाकारों में से अब तक सिर्फ़ अमिताभ बच्चन की ही मोम की मूर्ति लगी है और अब संग्रहालय ने ऐश्वर्या राय की मूर्ति लगाने का फ़ैसला किया है.

संग्रहालय के प्रवक्ता ने भी ऐश्वर्या की लोकप्रियता का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐश्वर्या का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि वह दुनिया भर में प्रसिद्ध हो रही हैं.

उनकी मूर्ति एक अक्तूबर को लंदन के इस संग्रहालय में लगाई जाएगी. ये मूर्ति अमिताभ की मूर्ति के पास में ही रखी जाएगी.

मूर्ति लगाने की ये तारीख़ ऐश्वर्या की नई फ़िल्म 'ब्राइड ऐंड प्रेज्युडिस' के उसी समय रिलीज़ होने के कारण रखी गई है.

ऐश्वर्या की ये सिर्फ़ मूर्ति भर ही नहीं होगी क्योंकि जहाँ मूर्ति रखी जाएगी उसके पीछे पर्दे पर ऐश्वर्या की फ़िल्म के कुछ अंश भी दिखाए जाएँगे.

इतना ही नहीं, लोगों को ऐश्वर्या की फ़िल्मों के गानों पर नृत्य का मौक़ा भी मिलेगा.

ऐश्वर्या की बढ़ती लोकप्रियता का ही उदाहरण था कि उन्हें टाइम पत्रिका के मुख्यपृष्ठ पर भी जगह मिली थी.

इसके अलावा ऐश्वर्या पिछले वर्ष कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में ज्यूरी के तौर पर गई थीं.

इस संग्रहालय में महात्मा गाँधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गाँधी जैसी राजनीतिक हस्तियों की भी मोम की मूर्तियाँ लगी हैं.

माना जाता है कि जब से अमिताभ बच्चन की मूर्ति इस संग्रहालय में लगी है तब से प्रवासी भारतीयों का इस संग्रहालय में आना कुछ बढ़ गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>