|
ऐश्वर्या दिखेंगी मेरिल स्ट्रीप के साथ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिनेतारिका ऐश्वर्या राय के हॉलीवुड पहुँचने की अटकलें तो लंबे समय से लग रही थी मगर अब ये ख़बर पक्की हो गई है. ब्रिटेन के अख़बार संडे टाइम्स के अनुसार ऐश्वर्या अपनी पहली हॉलीवुड फ़िल्म में प्रख्यात अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप के साथ नज़र आएँगी. अख़बार लिखता है कि 'केओस' नाम की इस फ़िल्म के लिए ऐश्वर्या राय के साथ अनुबंध किया गया है. इस फ़िल्म की शूटिंग इस वर्ष के अंत तक शुरू होगी. संडे टाइम्स लिखता है कि इसके साथ ही ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित होनेवाले फ़िल्म निर्देशक रोलैंड जोफ़े ने भी ऐश्वर्या राय को अपनी फ़िल्म 'सिंगुलैरिटी' के लिए चुना है. संडे टाइम्स ने अपने एक अगस्त के अंक में ऐश्वर्या राय पर एक विशेष लेख लिखा है जिसमें कहा गया है कि 30 वर्षीया ऐश्वर्या राय जिस तरह से कुछ सबसे सम्मानित लोगों के साथ काम करने जा रही हैं उससे लगता है कि वे ना केवल पश्चिमी जगत की चकाचौंध में दखल देने जा रही हैं बल्कि वहाँ अपना वर्चस्व भी बनाने के लिए तैयार हैं. अच्छा समय
अख़बार ने ब्रितानी लेखक और फ़िल्म निर्मात्री मीरा स्याल से बात की है जिनका कहा है कि ऐश्वर्या राय के लिए हॉलीवुड में पैर रखने का ये सबसे बढ़िया समय है. वैसे ऐश्वर्या राय अंग्रेज़ी फ़िल्मों में शुरूआत कर चुकी हैं और उनकी फ़िल्म 'ब्राइड एंड प्रिज्युडिस' आठ अक्तूबर को रिलीज़ होनेवाली है. ब्रितानी फ़िल्म निर्देशिका गुरिंदर चड्ढा की इस फ़िल्म में ऐश्वर्या मुख्य नायिका हैं और मुख्य नायक हैं मार्टिन हेंडरसन. मार्टिन का कहना है,"वे ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें किसी भी कोण से देखा जाए वो सुंदर लगेंगी. कैमरा उनका आदर करता है". मार्टिन हेंडरसन ने ऐश्वर्या की तुलना गुज़रे ज़माने की सफल अभिनेत्री एलिज़बेथ टेलर से की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||