|
दस का दम में धर्मेंद्र और सनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अरशद वारसी इस बार लोगों को बिल्कुल अलग अंदाज़ में दिखने वाले हैं. जल्द आने वाली फ़िल्म शॉर्टकट में उनके अभिनय की अरशद के साथी कलाकारों ने बड़ी तारीफ़ की है. पिछले हफ्ते ही अरशद के साथ इंटरव्यू करने का मौका मिला.अरशद ने बीबीसी से बातचीत में अपने इस नए रोल के बारे में हमें बताया. अरशद इस फ़िल्म में एक संघर्षशील कलाकार की भूमिका निभा रहे हैं जिसका मानना है कि जीवन में कुछ भी शॉर्टकट से हासिल किया जा सकता है. जब मैने उनसे पूछा कि क्या वो असल ज़िंदगी में भी शॉर्टकट में भरोसा रखते हैं तो उन्होंने अपने कान पकड़ते हुए कहा कि बिल्कुल नहीं साहब. वैसे इस फ़िल्म में अरशद के शानदार अभिनय की तारीफ़ तो अक्षय खन्ना और अमृता राव ने जमकर की है.बल्कि अक्षय का तो ये कहना है कि इस फिल्म में अरशद के अभिनय को देखकर लोग सर्किट को भूल जाएंगे. अक्षय आपने तो इतनी तारीफ़ कर दी लेकिन असली फैसला तो जनता ही करेगी. *********************************************** धर्मेंद्र का दम
एक और दिलचस्प ख़बर. पहली बार आप गरम धरम और उनके बेटे सनी दयोल को एक साथ टीवी पर देखेंगे.धर्मेंद्र और सनी दयोल इस बार सोनी के कार्यक्रम दस का दम में एक साथ दिखाई देंगे. कहा जा रहा है कि इस शो की शूटिंग के दौरान सलमान और सनी ने धरम पाजी के साथ मिलकर काफ़ी धमाल किया है. ऐसा पहली बार है जब धर्मेंद्र और उनके बड़े बेटे सनी एक साथ किसी टीवी शो पर दिखाई देंगे. वैसे धरम जी सलमान को बहुत पसंद करते हैं और उन्हें सलमान का अंदाज़ काफी पसंद है.सूत्रों की मानें तो धर्मेंद्र का रिश्ता सलमान के पिता सलीम खान से भी काफी अच्छा रहा है. बाद में सलमान ने भी सनी के साथ जीत नाम की एक फिल्म की थी.फिलहाल आपको जानकर हैरानी होगी कि सल्लू मियां ने धर्मेंद्र और सनी दोनों को ही अपने इस शो में थिरकने पर मजबूर कर दिया जो कि हमें लगता है कि बड़ा मुश्किल काम है.वैसे दर्शकों के लिए ये शो देखना काफ़ी दिलचस्प रहने वाला है. *********************************************** दिलीप कुमार की तबीयत सुधरी
पिछले हफ्ते दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. हिंदी सिनेमा के इस वरिष्ठ अभिनेता का स्वास्थ अचानक खराब हो गया. उन्हें मलेरिया की शिकायत के कारण दो दिन पहले पश्चिमी उपनगर बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन खुशी की बात ये है कि अब उनकी तबियत में काफ़ी सुधार आया है.उनकी पत्नी सायरा बानो पिछले तीन दिनों से उनके साथ अस्पताल में ही थीं. उनकी बीमारी के दौरान उनके चाहने वालों में चिंता व्याप्त थी.बाद में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी दिलीप कुमार की सेहत का हाल पूछा. *********************************************** डिज़ाइनर गिफ़्ट
सलमान खान की हर अदा निराली है.फ़िल्मी कलाकारों में सलमान हमेशा से कुछ अलग करने के लिए जाने जाते रहे हैं. उनकी उसी अदा में शामिल है अपने चाहने वालों और दोस्तों को गिफ्ट देना. सूत्रों की मानें तो सल्लू मियां अब तक पचास करोड़ रुपए का गिफ्ट लोगों को दे चुके हैं और अब उन्होंने इस महंगे शौक से बचने के लिए डिज़ाइनर घड़ियां तैयार करने और उन्हें उपहार में देने का फैसला किया है. पता चला है कि सलमान ने अपनी मां की सलाह पर यह काम शुरू किया है. इसके लिए उन्होंने अपने परिवार द्वारा चलाई जा रही सहायतार्थ संस्था ‘बींग ह्यूमन’ को इन घड़ियों का निर्माण करने का काम सौंपा है. सबसे पहली डिज़ाइनर घड़ी का तोहफा मिला बोनी कपूर की फिल्म ‘वांटेड’ में उनके साथी कलाकार असीम मर्चेट को, जो आजकल इस घड़ी की और सलमान की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. *********************************************** बेटी का हुनर
प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति हासन अभिनय के क्षेत्र में अपने पिता और मां सारिका से ऊंचा मुकाम हासिल करना चाहती हैं.श्रुति नई फिल्म लक में मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी. पिछले हफ्ते ही वो अपनी पहली फिल्म लक के प्रमोशनल कार्यक्रम में शिरकत कर रही थीं. उन्होंने पहली स्टेज परफार्मेस दी. श्रुति ने फ़िल्म लक के टाइटल ट्रैक पर परफॉर्म किया.आपको बता दें कि श्रुति गाना भी बहुत अच्छा गाती हैं और निर्देशक सोहम शाह ने उनकी इस प्रतिभा का फायदा उठाया और उनसे फ़िल्म के लिए एक गीत रिकॉर्ड कराया. गौरतलब है सोहम शाह निर्देशित लक रोमांचक एक्शन थ्रिलर है. इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रही श्रुति ने फ़िल्म के गीतों को अपनी आवाज़ भी दी है. वे बचपन से गायन में सक्रिय हैं..चलिए उम्मीद करनी चाहिए कि अपनी मां और बाप की तरह वो भी फिल्मी दुनिया में अलग जगह बनाने में कामयाब होंगी.. *********************************************** प्रियंका कोठारी की नई फ़िल्म
आपको राम गोपाल वर्मा की ये हीरोइन तो ज़रुर याद होगी.जी हां, इन्हें हम पहले निशा कोठारी के नाम से जानते थे लेकिन अब इन्होंने अपना नाम प्रियंका कोठारी कर लिया है. फिलहाल हम यहां बात उस किस्से की कर रहे हैं जो इस खूबसूरत बाला के साथ रामू की आने वाली फिल्म अज्ञात के सेट पर हुआ. अब जिस जगह प्रियंका को रहना था वहां उनका पाला हमेशा किसी न किसी जंगली जानवर से हो जाता था. खुद प्रियंका के शब्दों में कई बार तो बंदर बालकनी से उनके कमरे में घुस जाते थे और नाश्ता ले उड़ते थे ,और एक बार तो एक बहुत बड़ा सांप उनकी बालकनी में लटक गया और वे काफी डर गई. ऐसे कई हादसे हुए हैं इस शूटिंग के दौरान.अरे प्रियंका जी,अगर आप रामू जी की फ़िल्म में काम करने जाएंगी तो खतरों से तो खेलना ही पड़ेगा ना..वैसे हमने तो सुन रखा है कि आपने इस फ़िल्म में एक गाने पर काफी अच्छा नृत्य भी किया है और उसे फिल्म की यूएसपी माना जा रहा है. (आपको हमारा यह कॉलम कैसा लगता है? इसमें आप और क्या पढ़ना चाहते हैं? आप इन सब बातों से हमें अवगत कराना चाहें तो अपनी राय [email protected] पर भेज सकते हैं.) |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़िल्मों के लिए कुछ भी कर सकती हूँ: करीना22 जून, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हर कोई फ़िल्मों में वापसी चाहता है'20 जून, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस प्रियंका और हरमन की लव स्टोरी02 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस निराले अंदाज़ में मनी पहली सालगिरह21 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख का नया 'केबीसी'03 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अब शिल्पा पर सनी बनाएँगे फ़िल्म14 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मल्लिका राजनीति में..?24 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||