BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रियंका और हरमन की लव स्टोरी

हरमन बवेजा
लव स्टोरी 2050 का म्यूज़िक लॉंच शानदार तरीके से किया गया
बीते सप्ताह का सबसा बड़ा और मज़ेदार आयोजन रहा लव स्टोरी 2050 का म्यूज़िक लॉन्च.

ये पहला मौका था जब फ़िल्मकार हैरी बवेजा के पुत्र हरमन बवेजा मीडिया से रुबरु हुए. इस मौके पर उनका हौसला अफ़ज़ाई करने आशुतोष गोवारिकर, बोनी कपूर, जावेद अख़्तर, रवीना टंडन और करन जौहर जैसी प्रमुख हस्तियां पहुंची.

एक बात जो खास तौर पर देखी गई वो ये कि फ़िल्म के म्यूज़िक लॉन्च के लिए पांच सितारा होटल के कक्ष को भी बिल्कुल अलग लुक देने की कोशिश की गई थी और आखिर में हरमन लोगों से रुबरु हुए.

उनके साथ थीं फ़िल्म की अभिनेत्री और उनकी गर्लफ्रैंड प्रियंका चोपड़ा थी.चलिए हरमन हमारी तरफ़ से आपको ढेर सारी शुभ कामनाएं.

वैसे ये फ़िल्म संगीतकार अनु मलिक के लिए मुश्किल मानी जा रही है क्योंकि इसमें उन्होंने एक नए कलाकार के लिए संगीत दिया है. इससे पहले बड़े बैनर की फिल्म उमराव जान के लिए भी अनु मलिक ने संगीत दिया था, लेकिन यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुंह गिर गई थी.

***********************************************

सरकार राज की यात्रा

सरकार राज में अभिषेक और ऐश्वर्या एक साथ काम कर रहे हैं

रामगोपाल वर्मा ने अपनी फ़िल्म सरकार राज को प्रमोट करने का एक अनूठा तरीका अपनाया है.

उन्होंने गुरुवार की शाम फ़िल्म सरकार राज को लेकर एक यात्रा का आगाज़ किया. ये यात्रा मुंबई से शुरू होकर दिल्ली एवं अन्य तीन शहरों का सफ़र तय करेगी.

इस यात्रा की ख़ास बात यह है कि इसमें उनके साथ फ़िल्म के कलाकार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्य राय बच्चन भी शामिल होंगे.

यात्रा का उद्देश्य बच्चन परिवार के प्रशंसकों को उनसे मिलने का सुनहरा मौका दिलाना और इस फिल्म एवं आइफ़ा अवॉर्ड का प्रमोशन करना है.

गुरुवार की शाम मुंबई में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में इस यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए इसका आगाज़ किया गया और साथ ही फ़िल्म सरकार राज का अलग से बैकग्राउंड स्कोर लॉन्च किया गया.

इस अवसर पर राम गोपाल वर्मा, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, निर्माता प्रवीण निश्चल और भूषण कुमार भी थे.

रामू सरकार राज की प्रमोशन के लिए जिस तरह से आप नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं उससे तो यही लगता है कि आपको अपनी पिछली गलतियों को सुधारने की कितनी जल्दी है.

***********************************************

उदय निर्देशन में मचाएँगे धूम?

बतौर अभिनेता उदय को ज़्यादा सफलता नहीं मिली है

सुनने में आ रहा है कि यश चोपड़ा के छोटे सुपुत्र उदय चोपड़ा धूम 3 का निर्देशन करेंगे.

जी हां, बात ही कुछ ऐसी है कि जल्दी हज़म नहीं होगी. वैसे तो उदय को स्टार बनाने के लिए उनके पिता और बड़े भाई आदित्य ने जी तोड़ कोशिश की लेकिन किस्मत ने साथ नही दिया.

अब उदय ने निर्देशन का बीड़ा उठाया है. धूम सीरिज़ की फ़िल्मों का निर्देशन संजय गढ़वी ने किया था लेकिन बाद में उनकी यशराज से कुछ अनबन सी हो गई.

तब से ही धूम 3 के निर्देशक की तलाश जारी थी. बाद में ये फ़ैसला किया गया कि इस फ़िल्म का निर्देशन उदय ही करेंगे क्योंकि वो शुरुआत से ही इस प्रोजेक्ट से जुड़े रहे हैं.

अच्छा है, एक्टिंग में न सही निर्देशन में ही सही कहीं कुछ सफलता तो हाथ लगे.

*********************************************

थोड़ी खुशी थोड़ा ग़म

वुडस्टॉक विला में नेहा सिकंदर खेर के साथ काम कर रही हैं

फ़िल्म वुडस्टॉक विला की अभिनेत्री नेहा ओबेरॉय के लिए फ़िल्म का प्रीमियर मिला जुला रहा.

फ़िल्म का प्रीमियर उनके 23वें जन्मदिन पर हुआ. लेकिन उनकी खुशी उस वक्त थोड़ी हल्की पड़ गई जब प्रीमियर में उनके पिता ने हिस्सा नहीं लिया और ऐसा हुआ निर्माता संजय गुप्ता के साथ चल रहे मनमुटाव के कारण.

संजय दत्त ने जब से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है तब से निर्माता संजय गुप्ता और उन दोनों के बीच कुछ तनातनी चल रही है.

इस वजह से दत्त के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों में से एक भी गुरुवार को प्रीमियर पर नहीं पहुंचे.

अब तक गुप्ता के प्रोडक्शन हाउस ह्वाइट फ़ेदर से जुड़े रहे नेहा के पिता धरम ओबेरॉय अब दत्त से जुड़ चुके हैं. इसलिए प्रीमियर पर वे भी नहीं पहुंचे.

***********************************************

सातवें आसमान पर इमरान

इमरान हाशमी की जन्नत ने अच्छा कारोबार किया है

फिल्म जन्नत की सफलता के बाद अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों सातवें आसमान पर हैं.

सुनने में आ रहा है कि इमरान ने अपनी कीमत डेढ़ से पाँच करोड़ कर दी है. फ़िल्म की सफलता से वो इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने अपनी तुलना शाहरुख,सलमान से करनी शुरु कर दी.

कई फिल्मों के बाद इमरान की इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाया है. खबर तो ये भी है कि इस खुशी में इमरान जल्दी ही एक नई बीएमडब्ल्यू खरीदने की योजना बना रहे हैं.

इमरान साब, ज़रा संभल कर, इतनी जल्दी मत करिए. सफलता मिले तो उसे पचाना सीखना बहुत ही ज़रुरी है.

***********************************************

गोविंदा की अंग्रेज़ी फ़िल्म

गोविंदा एक अग्रेज़ी फ़िल्म में काम करेंगे

अपने चीची भैया यानी गोविंदा एक अंग्रेज़ी फ़िल्म में काम करने जा रहे हैं. गोविंदा निर्देशक जगमोहन मूंदड़ा की फ़िल्म में चालीस साल के एक कुंवारे की भूमिका निभाने की तैयारी में हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि ये फ़िल्म हॉलीवुड की कॉमेडी द 40 ईयर ओल्ड वर्जिन से प्रभावित है. खास बात ये है कि ये गोविंदा की पहली अंग्रेज़ी फ़िल्म होगी और चीची भैया ने तो बाकायदा इसके लिए तैयारियां भी शुरु कर दी हैं.

गोविंदा के अलावा इस फिल्म में अमृता राव,अनुपम खेर और शक्ति कपूर भी दिखाई देंगे. जबकि संगीत होगा मोंटी शर्मा का और फ़िल्म को कोरियोग्राफ़ करेंगे पोनी वर्मा.

अपना विरार का छोकरा अब अंग्रेज़ी फिलम में.. है ना दिलचस्प बात.

***********************************************

फिर बिखरेंगे संगीत के सुर

ख़बर है कि दो साल एक दूसरे से अलग रहने के बाद संगीतकार जतिन और ललित फिर एक साथ हो गए हैं. इन दोनों ने फ़िल्मी दुनिया में संगीत को नई पहचान देते हुए लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है.

जतिन-ललित ने बॉलीवुड में संगीत की पारी फिल्म 'यारा-दिलदारा' से शुरू की थी, लेकिन सही मायने में उन्हें कामयाबी फिल्म 'खिलाड़ी' के जरिए मिली, जिसका संगीत खूब हिट हुआ.

90 के दशक में तो दोनों भाईयों के संगीत ने दिलों को छू लिया था. संगीत की दुनिया में तहलका मचा चुके संगीतकार जतिन-ललित कई अवार्ड भी जीच चुके हैं और उनका नाम बॉलीवुड के नामी संगीतकारों में लिया जाता है.

ये तो सच में एक अच्छी ख़बर है और उम्मीद करते हैं कि आने वाले वक्त में ये जोड़ी फिर अपना कमाल दिखाएगी.

ऐश-अभिषेककुछ ऐसे मनी सालगिरह
ऐश-अभिषेक ने कुछ निराले ही अंदाज़ में मनाई शादी की पहली वर्षगाँठ.
टशनडायरेक्टर दा टशन...
फ़िल्म नहीं चली तो क्या, डायरेक्टर आचार्या अपने पूरे टशन में दिख रहे हैं.
तनीशामाँ-बेटी की जोड़ी...
तनीशा एक बांग्ला फ़िल्म में अपनी माँ तनुजा के साथ काम करती नज़र आएँगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
बिंदास काजोल का दूसरा प्रेम!
06 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमिताभ बच्चन की छोटे पर्दे पर वापसी
31 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रणबीर कहेंगे बचना ऐ हसीनो...
10 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐश्वर्या की रोबोट में मुख्य भूमिका
27 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बिग बी का निराला अंदाज़
21 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मल्लिका राजनीति में..?
24 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>