BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिग बी का निराला अंदाज़

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने दो बच्चियों की पढ़ाई-लिखाई का ज़िम्मा उठाने का फ़ैसला किया है
बिग बी का अंदाज़ औरों से वाकई निराला है. वो कोई भी काम करते हैं तो सबकी निगाहें बरबस उनकी तरफ़ उठ जाती हैं. इस बार मामला है दो बच्चियों का.

पटना की दो बच्चियों को उनके घर वालों ने जब बेसहारा छोड़ दिया
तो कई टीवी चैनलों पर इस ख़बर की चर्चा हुई.

इस ख़बर को देखकर बड़े मियां इतने द्रवित हुए कि उन्होंने झटपट फ़ैसला किया कि वो उन दोनों बच्चियों की पढ़ाई लिखाई और रहन-सहन का पूरा खर्च खुद वहन करेंगे. सच, बिग बी की इस अदा पर तो कोई भी फ़िदा हो सकता है.

***********************************************

गोविंदा का तमाचा

गोविंदा ने एक लड़के को सेट पर तमाचा मार दिया

अब बात चीची भैया की. हुआ कुछ ऐसा कि हाल ही में अपनी फ़िल्म
'मनी है तो हनी है' कि शूटिंग के सेट पर चीची ने एक लड़के को थप्पड़ जड़ दिया. उनका कहना था कि वो लड़का सेट पर लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहा था.

जबकि लड़के का कहना है कि वो गोविंदा का फ़ैन है और बस शूटिंग देखने के लिए वहाँ पर गया हुआ था.

लेकिन मामले में दिलचस्प मोड़ तो तब आया जब महाराष्ट्र बीजेपी ने उस लड़के को थाने ले जाकर गोविंदा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करवा दी. लड़के का कहना है कि गोविंदा को उससे माफ़ी मांगनी पड़ेगी. बेचारे चीची भैया, बुरे फंस गए ना.

***********************************************

हिमेश की नई हीरोइन

कर्ज़ में हिमेश की नई हीरोइन की तलाश ख़त्म हो गई है

सुनने में आ रहा है कि निर्देशक इन्द्र कुमार की बेटी श्वेता हिमेश
रेशमिया के साथ टी सिरीज़ की अगली फ़िल्म कर्ज़ से बॉलीवुड में क़दम रख सकती हैं.

हिमेश की पहली फ़िल्म आप का सुरुर के बाद उनकी इस फ़िल्म की चर्चा ज़ोरों पर है. टी सिरीज़ का कहना है कि वो यह फ़िल्म बड़े पैमाने पर बना रहे हैं, और मज़े वाली बात तो ये है कि इस फ़िल्म में हिमेश पहली
बार बिना टोपी के दर्शकों के सामने आ रहे हैं.

***********************************************

सैफ़ का करीना प्रेम

सैफ़ ने अपनी बाजू पर करीना नाम के टैटू बनवाया है

अब बात छोटे नवाब यानी सैफ़ अली खान की. ये तो सबको पता चल गया है कि सैफ़ और करीना एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से डूबे हुए हैं
लेकिन सैफ़ की दीवानगी की इंतहा का पता तो तब चला जब उन्होंने अपनी बांह पर करीना का टैटू लगवा लिया. सूत्रों की माने तो सैफ़ करीना का पीछा कहीं नहीं छोड़ते.

ख़बर ये भी है कि सैफ़ की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनने वाली दो फ़िल्मों में करीना मुख्य भूमिका में रहने वाली हैं.

इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि इस साल के आखिर तक दोनों शादी के बंधन में भी बंध जाए. वाह भई, इसे ही कहते हैं इश्क का बुखार.

***********************************************

सुष्मिता का पेशेवर अंदाज़

सुष्मिता ने एक निर्माता को साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया है

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की अभिनय क्षमता ही उनकी एक मात्र
पहचान नहीं है. दरअसल, इस पूर्व विश्व सुंदरी का पेशेवर अंदाज़ भी इन्हें
अन्य अभिनेत्रियों से अलग बनाता है.

हाल ही में सुष्मिता ने निर्माता विजय गिलानी की अगली फ़िल्म के लिए ली गई अग्रिम राशि को लौटा दिया है. उन्होंने निर्धारित समय पर फ़िल्म की पटकथा नहीं मिलने और भूमिका बदल दिए जाने के कारण धन वापस कर दिया.

पिछले साल अगस्त में कहानी सुनने के बाद उन्होंने फ़िल्म करने का निर्णय लिया था. इसके अगले माह जब उन्हें कुल मेहनताना एक करोड़ 25 लाख का कुछ हिस्सा अग्रिम भुगतान के रूप में दिया गया तो यह तय हुआ कि उन्हें नवंबर में फ़िल्म की पटकथा मुहैया करा दी जाएगी.

लेकिन पटकथा की बजाय उन्हें कुछ पेपर भेजे गए जिसमें केवल उनकी भूमिका के बारे में बताया गया था. निर्देशक द्वारा भेजे गए पेपर देखने के बाद वह काफ़ी परेशान हो गई. आखिर में उन्होंने फ़िल्म से बाहर निकलने का ही फ़ैसला कर लिया. सच में औरों से जुदा अंदाज़ है सुष्मिता का.

***********************************************

जॉन बनेंगे पर्वतारोही

जॉन अपनी नई फ़िल्म में पर्वतारोही बनेंगे

जॉन अब्राहम भले ही जिस्म और धूम के बाद कुछ ख़ास कमाल न दिखा पाए हों लेकिन बेचारे मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ते.

अपनी फ़िल्म 'दन दना दन गोल' के लिए उन्होंने जमकर फुटबॉल का अभ्यास किया लेकिन उनकी ये मेहनत बॉक्स ऑफ़िस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई.

'दन दना दन गोल' में फ़ुटबॉल खिलाड़ी की भूमिका निभाने वाले जॉन सोहन शाह की अगली फिल्म में पर्वतारोही की भूमिका निभा रहे हैं.

इसीलिए आजकल वो पर्वतारोहण कर रहे हैं. भैया जॉन,परफ़ेक्शनिस्ट बनना अच्छी बात है लेकिन अगर थोड़ी सी मेहनत आप अपनी अभिनय क्षमता को निखारने में कर लो तो दर्शक अपने आप खुश हो जाएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सलमान को मिली मोम की मूर्ति से टक्कर
15 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब शिल्पा पर सनी बनाएँगे फ़िल्म
14 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मिशन इस्तांबुल' में नए लुक में होंगे विवेक
12 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
थिएटर मेरा पहला प्यार है: पंकज कपूर
12 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जोधा-अकबर का इंतज़ार है दर्शकों को
10 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संडे से बहुत उम्मीदें है आयशा को
09 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>