|
सलमान को मिली मोम की मूर्ति से टक्कर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मायानगरी मुंबई में भले ही सलमान खान और शाहरुख़ खान जैसे सितारे जुदा-जुदा रहते हों लेकिन लंदन में तो इनका आशियाना एक ही है- समझिए दोनों पड़ोसी है. जी हम बात कर रहे हैं लंदन के मशहूर मैडम तुसॉद संग्रहालय की, जहाँ शाहरुख़ खान के बाद अब सलमान खान को भी मोम में ढाला गया है. मंगलवार को मैडम तुसॉद में हुए ख़ास आयोजन में सलमान खान ने स्वंय अपनी मोम की मूर्ति लोगों के सामने रखी- तालियों की गूँज और ढोल नगाड़ों के बीच. जब हमने सलमान से हमने पूछा कि कितना ख़ास है ये मौका उनके लिए तो वो बोले, "ये मौका इतना ख़ास है कि पहले मुझे भरोसा ही नहीं हुआ था कि मैडम तुसॉद संग्रहालय वाकई मेरी मूर्ति बनवाना चाहता है और मैने मना कर दिया था. जब मैं पंद्रह साल का था तो यहाँ आया था लेकिन मैडम तुसॉद में मुझे आने नहीं दिया गया था क्योंकि मैं देर से पहुँचा था. आज न सिर्फ़ मुझे मैडम तुसॉद बुलाया गया है, मेरा परिवार भी यहाँ आया है." 'कोई तो मिला जो टक्कर दे'
अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान के बाद सलमान चौथे बॉलीवुड स्टार हैं जिनकी मोम की मूर्ति यहाँ लगाई गई है. मैडम तुसॉद पहुँचने वाले चौथे स्टार बनने पर सलमान का फ़लसफ़ा कुछ दार्शनिक सा रहा. उनका कहना था, " ख़ुदा ने दो तरह के लोगों को बनाया है एक जो अपना ध्यान ख़ुद रख सकते हैं जैसे अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख़ ख़ान. दूसरी तरह के लोग मुझ जैसे होते हैं. मैं ख़ुदा का बंदा हूँ, ख़ास हूँ, मेरा ध्यान ऊपरवाला ही रखता है." इसके मायने क्या हैं, ये अंदाज़ा आप ख़ुद ही लगा सकते हैं. मैडम तुसॉद पहुँचने के बाद सलमान ने अपने डील-डौल से मूर्ति का मुक़ाबला किया और कहा कि आखिर अब कोई तो है जो उन्हें टक्कर दे सकता है. सलमान के हाथ में सजा रहने वाला उनका पसंदीदा ब्रेसलेट अब उनकी मूर्ति के हाथ में नज़र आ रहा है. मैडम तुसॉद आए सलमान अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना नहीं भूले. सलमान ने कहा, प्रशंसकों की वजह से ही यहाँ तक पहुँचा हूँ. मेरी फ़िल्में चलीं, नहीं चलीं, जीवन में उतार चढ़ाव आए पर वे हमेशा मेरे साथ रहे. मेरे जो प्रशंसक बच्चे थे अब ख़ुद माँ-बाप बन गए हैं, कई दादा-नाना भी मेरे प्रशंसक हैं. शर्टलेस सलमान न होने से निराश
सलमान की एक झलक पाने के लिए उनके कई फ़ैन्स घंटों म्यूज़ियम के बाहर कड़कड़ाती ठंड और सर्द हवाओं के बावजूद इंतज़ार करते रहे. भारत से आई शिखा की मानें तो सलमान को देखना उनकी ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन लम्हा रहा. शिखा बोली, " आप प्लीज़ सलमान तक हमारा संदेश पहुँच दीजिए. वो विश्व के सबसे हैंडसम पुरुष हैं." वहीं लंदन के छात्र सचिन इस बात से निराश थे कि मोम की मूर्ति में सलमान बिना कमीज़ के अपने शर्टलेस अंदाज़ में नज़र क्यों नहीं आए. हालांकि सलमान के इस डाई-हार्ड प्रशंसक ने उम्मीद नहीं छोड़ी है. सचिन को उम्मीद है कि शायद आने वाले समय में उन्हें शर्टलेस अंदाज़ में रखा जाए. भारत में चिंकारा के शिकार मामले में फँसे सलमान खान को अदालत ने विशेष रूप से लंदन आने की इजाज़त दी है. पिछले साल उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. ख़ैर फ़िलहाल तो इस साल का आगाज़ सलमान के लिए अच्छा ही रहा है और साथ ही लंदन में उनके प्रशंसकों के लिए भी. सलमान न सही उनके डुप्लिकेट के दीदार तो वे अब जब चाहे कर सकते हैं. बॉलीवुड सितारों को देखने के लिए बड़ी संख्या में एशियाई मूल के लोग मैडम तुसॉद आते हैं. यहाँ नया बॉलीवुड सितारा कौन हो, इसके लिए 2007 में वोटिंग करवाई गई थी. इस वोटिंग में करीब दस हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया था. सलमान इस रेस में कई सितारों को पछाड़ कर अव्वल रहे थे. इस वोटिंग में माधुरी दीक्षित, ऋतिक रोशन और रानी मुखर्जी क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें सलमान को लंदन जाने की अनुमति03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस सलमान ख़ान से मिलने पहुँचीं कटरीना 26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस ऐश्वर्या की मोम मूर्ति न्यूयॉर्क में भी16 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जोधपुर जेल से रिहा हुए सलमान ख़ान31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'मैरीगोल्ड' के साथ ग्लोबल हुए सलमान 17 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस गोविंदा-सलमान बने हैं 'पार्टनर'15 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस असली शाहरुख़ मिले नक़ली शाहरुख़ से03 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||