|
'मैरीगोल्ड' के साथ ग्लोबल हुए सलमान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्मों के सितारे सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली पहली हॉलीवुड फ़िल्म ‘मैरीगोल्ड’ शुक्रवार को भारत के अलावा अमरीका के न्यूयॉर्क, लास एंजेलेस और शिकागो शहरों के 70 सिनेमाहॉलों में रिलीज़ हुई. फ़िल्म में सलमान के साथ हीरोइन की भूमिका में हैं ऐली ऐली लार्टर, जो अमरीकी टेलीविजन धारावाहिकों का जाना पहचाना चेहरा हैं. फिल्म के निर्देशक विलार्ड कैरोल हैं. मैरीगोल्ड एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म है जो हीरोइन ऐली लार्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. फ़िल्म में ऐली लार्टर अमरीका की कम जानी पहचानी अदाकारा हैं. कहानी के मुताबिक़ अमरीका में ऐली लार्टर की कम बजट वाली फ़िल्में नहीं चल पातीं तो वह काम की तलाश में बॉलीवुड का रुख करती है. बॉलीवुड की फ़िल्मों में उसे रोल तो मिलता है लेकिन उसे डांस नहीं आता जो बॉलीवुड फ़िल्मों की एक तरह से शर्त होती है. लेकिन इसमें उसकी मदद करते हैं फ़िल्म के नायक सलमान ख़ान, जो कि फ़िल्म में कोरियोग्राफर की भूमिका निभा रहे हैं. और इसी दरम्यान दोनों के बीच प्यार हो जाता है. फ़िल्म हालांकि अंग्रेजी में है लेकिन इसके सातों गाने हिंदी में हैं.ऐसा शायद इसलिए किया गया है कि बॉलीवुड के गाने उनकी फ़िल्मों की ही तरह मशहूर होते हैं. ग्लोबल हुए सलमान सलमान ने समाचार एजेंसी एपी से कहा "किसी इमेज में बंधने की बजाय हर तरह के रोल करना मुझे पसंद है और मुझे उम्मीद है कि इस फ़िल्म को दुनिया भर में बसे दक्षिण एशियाई दर्शक ख़ासतौर पर पसंद करेंगे".
उन्होंने कहा कि यदि आप भारत, ताजमहल और बॉलीवुड को एक साथ देखना और समझना चाहते हैं तो मैरीगोल्ड एक बेहतरीन फ़िल्म साबित हो सकती है. फ़िल्म के निर्देशक विलियम कैरोल ने बताया कि चार साल पहले जब वह भारत आए थे तो सलमान की फ़िल्में देखने के बाद उन्होंने सलमान को बतौर हीरो लेकर फ़िल्म बनाने के बारे में निर्णय ले लिया था. कैरोल ने 1998 में हॉलीवुड कामेडी फ़िल्म प्लेइंग बाई हार्ट. का निर्देशन किया था. सीन कोनेरी और एंजेलीना जोली अभिनीत यह फिल्म उनके कैरियर की बेहतरीन फ़िल्मों में से थी. इस फ़िल्म के साथ अब सलमान भी ग्लोबल इंडियन हीरो की कतार में शामिल हो गए हैं. हाल के वर्षों में बॉलीवुड का दबदबा बढ़ा है और वॉटर और मॉनसून वेडिंग जैसी फि़ल्में विदेशों में ख़ासी लोकप्रिय हुई हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़िल्म मैरिगोल्ड की तस्वीरेंमनोरंजन एक्सप्रेस 'टेप में सलमान ख़ान की आवाज़ नहीं'16 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान अदालत नहीं पहुँचे तो...12 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस ...बेहतर होता फाँसी पर ही लटका देते12 जनवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान को एक साल की जेल की सज़ा17 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस गोविंदा-सलमान बने हैं 'पार्टनर'15 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||