|
'टेप में सलमान ख़ान की आवाज़ नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में मुंबई की पुलिस ने कहा है कि फ़िल्म स्टार सलमान ख़ान और ऐश्वर्या राय के बीच कथित बातचीत के टेप में दोनों में से किसी कलाकार की आवाज़ नहीं है. पुलिस ने चंडीगढ़ की एक प्रयोगशाला में टेप के परीक्षण के बाद यह स्पष्टीकरण दिया है. इससे पहले जुलाई महीने में जब ऑडियो टेप की बात सार्वजनिक हुई थी तो उसमें एक व्यक्ति को मुंबई अंडरवर्ल्ड से अपने संबंधों के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हुए बताया गया. सलमान ने तब टेप में अपनी आवाज़ होने से इनकार किया था. हालाँकि मीडिया में मामला उछलने के बाद पुलिस ने स्वीकार किया था कि चार साल पहले सलमान के फ़ोन की दो महीने तक टैपिंग की गई थी. बाद में सलमान और ऐश्वर्या की आवाज़ के नमूने लेकर टेप को परीक्षण के लिए चंडीगढ़ की एक प्रयोगशाला में भेजा गया. उल्लेखनीय है कि एक वक़्त दोनों कलाकारों में दोस्ताना संबंध थे. लेकिन बाद में दोनों में मनमुटाव हो गया. आलोचना अब पुलिस के स्पष्टीकरण के बाद सलमान के वकील ने कहा है कि उनका मुवक्किल शुरू से ही मान रहा था कि किसी ने उसकी आवाज़ की नकल की है. वकील दीपेश मेहता ने बीबीसी को बताया कि पुलिस की घोषणा से सलमान ने राहत की साँस ली है. मेहता ने टेप में कथित रूप से सलमान की बात होने की बात को उछालने के लिए मीडिया की आलोचना की. मीडिया में विवादित टेप का ब्यौरा आने के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ कार्रवाई किए जाने की माँग ज़ोरशोर से उठाई थी. जबकि महाराष्ट्र सरकार ने कहा था कि सलमान के अंडरवर्ल्ड से संबंधों की पुष्टि होती है तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||