|
सलमान टेप की जाँच के आदेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान और ऐश्वर्या राय की बातचीत के कथित टेप के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने स्वीकार किया है कि पुलिस ने सलमान ख़ान का फ़ोन रिकॉर्ड किया था और सरकार इस पूरे मामले की जाँच करवाएगी. राज्य के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को इस मामले की जाँच के लिए दो सदस्यीय एक टीम के गठन की घोषणा की. मुंबई पुलिस ने टेप में सलमान ख़ान की आवाज़ की पहचान के लिए उसे चंडीगढ़ प्रयोगशाला में भेजा है. मुंबई से प्रकाशित होने वाले हिंदुस्तान टाइम्स में ख़बर छपने के बाद चार साल पुराना एक टेप का मामला सामने आया था. इसमें दावा किया गया है कि इस टेप सलमान ख़ान और ऐश्वर्या की आवाज़ है और इसमें सलमान ख़ान स्वीकार कर रहे हैं कि उनके माफ़िया सरगनाओं से ताल्लुक़ हैं. उन्होंने इसमें कथित रुप से ऐश्लर्या राय को धमकी भी थी. इस ख़बरों के बाद सलमान ख़ान इन आरोपों से इनकार कर चुके हैं कि कि ये उनकी आवाज़ है. पुलिस ने सलमान और ऐश्वर्या से अलग-अलग पूछताछ भी की है. जाँच दल गृहमंत्री आरआर पाटिल ने विधानसभा में बताया है कि माफ़िया सरगनाओं से संबंधों के मामलों की जाँच करते हुए जब पुलिस अबू सलेम के फ़ोन रिकॉर्ड की जाँच कर रही थी तो पता चला था कि उसके फ़ोन पर मुंबई का भी कोई नंबर था और वह सलमान ख़ान का फ़ोन था. उन्होंने कहा कि इसके बाद 28 अगस्त से 25 अक्टूबर 2001 के बीच सलमान ख़ान के फ़ोन पुलिस की अपराध शाखा ने रिकॉर्ड किए थे. उन्होंने घोषणा की है कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केएल बिश्नोई और सहायक पुलिस आयुक्त इंगले का दो सदस्यीय जाँच दल इसकी जाँच करेगा. यह दल देखेगा कि फ़ोन क्यों रिकॉर्ड किया गया और इसके बारे में आगे जाँच क्यों नहीं हुई और चार साल तक यह टेप सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि जाँच दल इस बारे में भी जाँच करेगा कि अगर अब यह सामने आया है तो इसके पीछे कौन लोग हैं. उधर पुलिस इस बारे में पड़ताल कर रही है कि क्या इस टेप के आधार पर सलमान ख़ान पर महाराष्ट्र के आतंकवादी निरोधक गतिविधि क़ानून 'मकोका' के तहत कार्रवाई की जा सकती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||