|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुप्रीम कोर्ट से भी सलमान ख़ान को राहत
सुप्रीम कोर्ट ने भी फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान को ग़ैर इरादतन हत्या के मामले से बरी कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार ने एक याचिका दायर की थी जिसमें सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ लापरवाही से कार चलाने के मामले में ग़ैर इरादतन हत्या का आरोप जोड़ने की बात कही गई थी. मुंबई हाईकोर्ट उन्हें सितंबर में इस मामले से बरी कर चुका है. हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद ही महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी कि सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ मुंबई की स्थानीय अदालत में लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला चलता रहे. अदालत ने कहा कि बाद में अगर तथ्य सामने आएं तो ग़ैर इरादतन हत्या का मामला भी चलाया जा सकता है. मामला फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ ये मामला सितंबर 2002 में उनकी कार से हुई दुर्घटना के बाद दर्ज किया गया था. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हुए थे. आरोप है कि सलमान ख़ान की टोयोटा लैंडक्रूज़र कार सुबह तेज़ी से आकर सड़क के किनारे सोते हुए लोगों के ऊपर चढ़ गई थी. पुलिस के अनुसार कार ख़ुद सलमान ख़ान चला रहे थे और वे उस वक्त नशे में थे. इस दुर्घटना में फ़ुटपाथ पर सोता हुआ एक व्यक्ति मारा गया था. सलमान को अगले दिन गिरफ़्तार कर लिया गया और कुछ दिन जेल में गुज़ारने उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया था. इससे पहले उनकी ज़मानत की चार अर्ज़ियाँ ख़ारिज कर दी गई थीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||