|
वकील ने कहा आवाज़ सलमान की नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान के टेप मामले में उनके वकील ने कहा है कि जारी किए गए टेप में जो आवाज़ है वो सलमान ख़ान की नहीं है. सलमान ख़ान के वकील दीपेश मेहता ने आरोप लगाया है कि केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ये टेप जारी किया गया है. दीपेश मेहता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पूरे मामले की जाँच करवाने का स्वागत किया है. ये विवाद तब उठा जब अभिनेता सलमान ख़ान की ऐश्वर्या राय से हुई बातचीत का वो टेप जारी किया गया था जिसके बारे में अंग्रेज़ी अख़बार 'हिंदुस्तान टाइम्स' ने दावा किया था कि उसे पुलिस ने रिक़ॉर्ड किया था. इस टेप का विवरण अख़बार ने मुंबई के अपने पहले संस्करण में प्रकाशित किया और इसके बारे में टेलीविज़न चैनलों ने भी ख़बरें प्रसारित की हैं. टेप में कथित तौर पर सलमान ख़ान ने माफ़िया दुनिया के कई लोगों के नाम लेकर दावा किया है कि सबसे उनके संपर्क हैं. मुंबई में इस मामले की जाँच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि यह पुराना टेप है और इस मामले में सलमान ख़ान से पूछताछ की जा चुकी है.
पुलिस का कहना है कि उनके पास ऐसे कई और टेप हैं. पुलिस ने यह भी कहा है कि सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ कार्रवाई इसलिए नहीं की गई थी कि वह नशे में थे और ख़ुद भी डरे हुए थे. हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार ने लिखा है कि सलमान ख़ान और ऐश्वर्या राय के बीच ये बातचीत 2001 में 28 से 30 अगस्त के बीच हुई थी जब ऐश्वर्या राय अमरीका के दौरे पर जाने वाली थीं. अख़बार का कहना है कि पुलिस ने चोरी चोरी-चुपके चुपके फ़िल्म में माफ़िया सरगनाओं का धन लगे होने की ख़बरों के बाद सलमान ख़ान का फ़ोन रिकॉर्ड करना शुरु कर दिया था और उसके लिए पुलिस ने 'आतंकवादी' विरोधी क़ानून मोका के तहत कार्रवाई करने की अनुमति ली हुई थी. इस टेप में सलमान ख़ान भद्दी गालियाँ भी देते सुनाई पड़ते हैं और ऐश्वर्या राय को परिवार सहित मरवाने की धमकी देते हुए भी. लेकिन जैसा कि विवरण से पता चलता है ऐश्वर्या राय सलमान ख़ान को चेतावनी देती हैं कि उनका फ़ोन रिकॉर्ड हो रहा है और वह मुसीबत में फँस सकते हैं. पूरे टेप में ऐश्वर्या राय ने अपनी ओर से कुछ नहीं कहा है. छोटा शकील का डर जो हिस्सा अख़बार में प्रकाशित हुआ है उसके अनुसार सलमान ख़ान ऐश्वर्या राय पर ज़ोर डाल रहे थे कि वह अबू सलेम के लिए कोई कार्यक्रम कर दें. टेप में सलमान ख़ान बार-बार पूछते हैं कि ऐश्वर्या यह शो करेंगी या नहीं. इसके बाद वह बताते हैं कि उन्होंने चोरी चोरी-चुपके चुपके फ़िल्म छोटा शकील के डर से की थी और वह जानते थे कि फ़िल्म में छोटा शकील का पैसा लगा हुआ है. यह वही फ़िल्म है जिसमें हीरा व्यापारी भरत शाह ने पैसा लगाया था और जिसके बारे में आरोप लगा कि ये पैसा माफ़िया सरगना छोटा शकील का था. इस मामले में भरत शाह को अदालत ने दोषी भी पाया था. बातचीत के दौरान सलमान ऐश्वर्या राय से कहते हैं कि उन्हें मालूम है कि उनका फ़ोन रिकॉर्ड हो रहा है. धमकी अख़बार के विवरण के मुताबिक़ सलमान ख़ान ने कहा कि वह मुंबई में अंडरवर्ल्ड के आदमी हैं. वह बात बात पर गाली-गलौच करते हैं और जब ऐश्वर्या राय उन्हें याद दिलाती हैं कि वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सलमान नाराज़ हो जाते हैं. इस नाराज़गी में सलमान ख़ान कहते हैं, "मैं अबू सलेम, छोटा शकील को जानता हूँ और मैं दाऊद इब्राहीम और छोटा राजन को भी जानता हूँ. मैं सतनाम गुरु और पूरे अंडरवर्ल्ड को जानता हूँ." इसके बाद सलमान ऐश्लर्या राय के पूरे परिवार को मरवा देने की धमकी भी देते हैं लेकिन इन सब की प्रतिक्रिया में ऐश्वर्या राय उन्हें चुप हो जाने को कहती हैं. ऐश्वर्या राय ने एक बार सलमान ख़ान से यह भी कहा कि वह नशे में हैं. विवादों में सलमान ख़ान इससे पहले भी कई विवादों में फँस चुके हैं. पहली बार वह फ़िल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान एक काले हिरण के शिकार के मामले में फँसे थे जो अब भी अदालत में लंबित है.
इसके बाद वह एक सड़क दुर्घटना के मामले में फँस गए थे जिसमें पुलिस ने आरोप लगाया था कि उनकी गाड़ी से सड़क के किनारे सो रहे कम से कम चार लोग कुचले गए थे. हालाँकि पुलिस इसे अदालत में साबित नहीं कर पाई और सलमान बरी हो गए थे. सलमान ख़ान और ऐश्वर्या राय के प्रेम संबंधों की भी अख़बारों में ख़ासी चर्चा होती रही थी और ये भी प्रकाशित होता रहा कि सलमान ने कई बार नशे में ऐश्वर्या राय से किस तरह बुरा व्यवहार किया. इसके बाद उन्होंने कथित रुप से ऐश्वर्या राय के नए दोस्त विवेक ओबेरॉय को भी धमकी दे दी थी जिसे लेकर ख़ासा विवाद हो गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||