|
पुलिस ने सलमान के फ़ोन रिकॉर्ड किए थे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने स्वीकार किया है कि चार साल पहले अभिनेता सलमान ख़ान के फ़ोन गुप्त रूप से टेप किए गए थे. राज्य सरकार का कहना है कि अगस्त 2001 और उसके बाद क़रीब दो महीनों के लिए सलमान के टेलीफ़ोन की गुप्त रिकॉर्डिंग की गई थी. अभी पिछले सप्ताह ही भारतीय मीडिया में एक ऐसे टेप का विवरण सामने आया था जिसमें कथित रूप से सलमान ख़ान और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की बातचीत रिकॉर्ड है. राज्य सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि मीडिया में जिस बातचीत की चर्चा है क्या उसे भी पुलिस ने रिकॉर्ड किया था. चार साल पहले रिकॉर्ड की गई बातचीत में सलमान को मुंबई अंडरवर्ल्ड से अपने संबंधों के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हुए बताया गया है. सलमान ने विवादित बातचीत में अपनी आवाज़ होने से इनकार किया है. जाँच मीडिया में विवादित टेप का ब्यौरा आने के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ कार्रवाई किए जाने की माँग ज़ोरशोर से उठाई. महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि सलमान के अंडरवर्ल्ड से संबंधों की पुष्टि होती है तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस बीच पुलिस ने सलमान और ऐश्वर्या के आवाज़ के नमूने ले लिए हैं ताकि विवादित टेप की सत्यता की जाँच की जा सके. उल्लेखनीय है कि उस कथित बातचीत से पहले तक सलमान और ऐश्वर्या अच्छे दोस्त हुआ करते थे. बाद में किन्हीं कारणों से दोनों के संबंधों में खटास आ गई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||