|
सलमान की नई फ़िल्म के शो रद्द | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शनों के बाद बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान की नई फ़िल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' के शो रद्द कर दिए गए हैं. शुक्रवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म के विरोध में भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन किए. प्रदर्शनकारी सलमान ख़ान के अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों का विरोध कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मुंबई से प्रकाशित एक अख़बार ने सलमान ख़ान और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की कथित बातचीत के विवरण प्रकाशित किया था जिसमें सलमान को अंडरवर्ल्ड से संबंधों की स्वीकारोक्ति करते बताया गया है. सलमान के वकील ने टेप को जाली बताया है, जबकि ऐश्वर्या के वकील ने कहा है कि पुलिस की छानबीन पूरी हो जाने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया दी जाएगी. विरोध प्रदर्शन मुंबई से बीबीसी संवाददाता के रुजुता पराड़कर के अनुसार राजधानी मुंबई और पुणे समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में शुक्रवार को 'मैंने प्यार क्यों किया' को प्रदर्शित नहीं किया जा सका.
पुलिस ने मुंबई में फ़िल्म के प्रदर्शन का विरोध कर रहे भाजपा के 50 से ज़्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया है. इनमें से कई लोग सलमान के घर के बाहर नारे लगाते समय गिरफ़्तार किए गए. अहमदाबाद से बीबीसी संवाददाता राजीव खन्ना के अनुसार वहाँ भी बजरंग दल के विरोध के बाद 'मैंने प्यार क्यों किया' का प्रदर्शन रोक दिया गया है. अहमदाबाद के एक मल्टीप्लेक्स सिनेमा घर के मालिक आनंद विशाल ने कहा, "हम दर्शकों और कर्मचारियों को किसी मुसीबत में नहीं डालना चाहते. इसलिए आज हमने फ़िल्म नहीं दिखाने का फ़ैसला किया. हमने एडवांस टिकट लेने वाले लोगों के पैसे लौटा दिए हैं." गुजरात में सूरत में भी 'मैंने प्यार क्यों किया' के कई शो रोके जाने की ख़बर है. इस बीच भारतीय राजधानी दिल्ली में फ़िल्म का प्रदर्शन बिना किसी अवरोध के किया गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||