|
सलमान अदालत नहीं पहुँचे तो... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्मों के अभिनेता सलमान ख़ान काले हिरण को मारने के सिलसिले में चल रहे एक मुक़दमे की सुनवाई में सोमवार को जोधपुर की अदालत नहीं पहुँचे तो उनकी ज़मानत रद्द कर दी गई है. अब अदालत ने कहा है कि सलमान ख़ान को 12 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होना होगा अन्यथा उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. सलमान ख़ान पर आरोप है कि उन्होंने सितंबर 1998 में एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान जोधपुर में दुर्लभ प्रजाति के दो काले हिरणों को मारा था. सलमान ख़ान उस वक़्त फ़िल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के लिए जोधपुर गए हुए थे. जयपुर में बीबीसी संवाददाता नारायण बारेठ ने बताया है कि सलमान ख़ान को जोधपुर स्थित मुख्य मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में सोमवार को सुनवाई के दौरान पेश होने के लिए कहा गया था. सलमान ख़ान के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल का हाल ही में सिर में एक छोटा सा ऑपरेशन हुआ था इसलिए वह अदालत में पेश होने की स्थिति में नहीं थे. लेकिन अदालत सलमान ख़ान के वकील की इस दलील से सहमत नहीं हुई और सलमान ख़ान की ज़मानत रद्द कर दी. अदालत ने आदेश दिया है कि सलमान ख़ान को 12 जनवरी को इस मामले की अगली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होना होगा अन्यथा उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है. जानकारों का कहना है कि सलमान ख़ान की पेशी अब बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा बन गई है क्योंकि इस मामले की सुनवाई आख़िरी दौर में पहुँच गई है. सलमान ख़ान अकेले ऐसी हस्ती नहीं जो काले हिरण को मारने के मामले में मुक़दमे का सामना कर रहे हैं. जून 2005 में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मंसूर अली ख़ान पटौदी पर भी काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगाया गया था हालाँकि बाद में उन्हें ज़मानत मिल गई थी. पटौदी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था. काला हिरण भारत में पशुओं की संरक्षित प्रजाति घोषित किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'टेप में सलमान ख़ान की आवाज़ नहीं'16 सितंबर, 2005 | मनोरंजन पुलिस ने सलमान के फ़ोन रिकॉर्ड किए थे20 जुलाई, 2005 | मनोरंजन सलमान की नई फ़िल्म के शो रद्द15 जुलाई, 2005 | मनोरंजन 'ऐश्वर्या ख़ूबसूरत हैं पर मैं मैं ही हूँ'17 मई, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||