BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 09 अक्तूबर, 2006 को 14:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कौन है किंग ख़ान: शाहरुख़ या सलमान

शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान
देखना होगा कि कौन ख़ान आगे निकलता है

पिछले 10 वर्षों में शायद ऐसा पहली बार है जब बॉलीवुड के दो दिग्गज ‘ख़ानों’ की फ़िल्में एक साथ रिलीज़ होने जा रही हैं. ऐसे में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि दर्शक किसकी ओर जाएंगे?

20 अक्टूबर को फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘डॉन’ रिलीज़ हो रही है. यह फ़िल्म 80 के दशक में आई फ़िल्म ‘डॉन’ की रीमेक है.

पुरानी फ़िल्म में बिग बी यानि अमिताभ बच्चन ने ये भूमिका निभाई थी, जबकि नई फ़िल्म में वही किरदार बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ निभा रहे हैं.

शाहरुख़ की इस फ़िल्म का लोगों को इंतज़ार है. वजह है लोगों का उनका अमिताभ बच्चन से तुलना किया जाना.

डॉन
डॉन के रूप में शाहरुख़ अमिताभ से बेहतर साबित हो पाएँगे?

इसके साथ ही फ़िल्म में दो गाने पुरानी फिल्म ‘डॉन’ से लिए गए हैं. मसलन ‘खइके पान बनारस वाला.’

दिलचस्प बात ये है कि ‘डॉन’ की रिलीज़ के साथ ही सलमान ख़ान और अक्षय कुमार की ‘जानेमन’ भी दर्शकों के सामने आ रही है.

साजिद नाडियावाला की यह फ़िल्म मशहूर कोरियोग्राफर फराह ख़ान के पति शिरीष कुंदर ने निर्देशित की है.

जानेमन की रिलीज़ दिवाली के मौके पर इसलिए की जा रही है कि फ़िल्म को अच्छी ओपनिंग मिले.

चुनौती

डॉन और जानेमन दोनों बड़े बजट की फ़िल्में हैं. ऐसे में दोनों ‘खानों’ के लिए ये समय बड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ट्रेड विश्लेषक तरन आदर्श मानते हैं,‘‘आप दोनों स्टार्स की तुलना नहीं कर सकते न ही इन दोनों फ़िल्मों की कोई तुलना है.’’

सलमान ख़ान
सलमान ख़ान की फ़िल्मों का भी बेसब्री से इंतज़ार रहता है

एक तरफ जहाँ शहरी तबके के साथ ही विदेशों में भी शाहरूख की गहरी पकड़ है और उनकी लोकप्रियता का ग्राफ़ काफ़ी ऊँचा है, वहीं सलमान खान आम लोगों में खासे चर्चित हैं.

कुछ लोगों का मानना है कि दोनों फ़िल्में त्यौहारों के मौसम में रिलीज़ हो रही हैं, इसलिए दोनों ही अच्छा कारोबार करेंगी.

लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि ये दोनों ही फ़िल्में एक दूसरे के बाज़ार को प्रभावित करेंगी.

शाहरुख़ खान के अगर पिछले रिकॉर्ड पर ध्यान दिया जाए तो बॉक्स ऑफिस पर उनकी फ़िल्मों का कलेक्शन किसी भी दूसरी फ़िल्म से ज़्यादा रहता है.

डिस्ट्रीब्यूटर्स भी इस बात से इत्तफ़ाक रखते हैं कि शाहरुख़ बॉक्स ऑफिस के बादशाह हैं. लेकिन सलमान ख़ान भी कुछ कम नहीं हैं.

साथ ही जानेमन में उनके साथ प्रीति जिंटा और अक्षय कुमार की मौजूदगी से फ़िल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने के आसार ज्यादा हैं.

इस बात का असली फ़ैसला तो 20 अक्टूबर को दोनों फ़िल्मों के रिलीज़ के साथ ही होगा. लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन है बॉलीवुड का असली किंग ख़ान- शाहरुख़ या सलमान.

इससे जुड़ी ख़बरें
सलमान ख़ान नई मुसीबत में फंसे
26 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>