|
शाहरुख़ से कोई मतभेद नहीं: यश चोपड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि शाहरुख़ ख़ान के साथ उनके कोई मतभेद हैं. उन्होंने इससे भी इनकार किया कि शाहरुख़ ख़ान और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा के बीच कोई झगड़ा हुआ था. उन्होंने ऐसी ख़बरों को निराधार बताया. बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ एक विशेष इंटरव्यू में यश चोपड़ा ने कहा कि शाहरुख़ ख़ान आज के स्टार हैं और अभिषेक बच्चन आने वाले कल के स्टार होंगे. उन्होंने शाहरुख़ ख़ान की जम कर सराहना की और कहा कि शाहरुख़ बहुत अच्छे अभिनेता हैं और विदेशों में भी उनकी ज़बरदस्त मांग है. संबंध मीडिया में ऐसी ख़बरें आई थीं कि शाहरुख़ ख़ान और यशराज फ़िल्म्स के बीच अब पहले जैसे संबंध नहीं. यश चोपड़ा के साथ शाहरुख़ ने कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं.
इनमें प्रमुख हैं- डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे, दिल तो पागल है, मोहब्बतें और वीर ज़ारा. हाल ही में यशराज फ़िल्म्स ने फ़ना भी बनाई. जिसमें आमिर ख़ान ने प्रमुख भूमिका निभाई थी. फ़ना ने बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार सफलता पाई. लेकिन इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी विवाद भी हुआ. नर्मदा बचाओ आंदोलन के पक्ष में आमिर ख़ान के बयान के बाद गुजरात में फ़िल्म नहीं दिखाई गई. यश चोपड़ा ने कहा कि वे इससे काफ़ी दुखी हैं. उन्होंने कहा, "भारतीय लोकतंत्र में लोगों को विचारों की स्वतंत्रता है. कोई भी इसका फ़ैसला नहीं कर सकता कि क्या सही है और क्या ग़लत." यश चोपड़ा ने यह स्वीकार किया कि इस विवाद के कारण सबसे ज़्यादा उनका ही नुक़सान हुआ है. क्योंकि गुजरात की जनता ये फ़िल्म नहीं देख पाई. उन्होंने कहा कि बिना किसी ग़लती के उन्हें ये सब भुगतान पड़ा. |
इससे जुड़ी ख़बरें रिश्तों की कहानी 'कभी अलविदा...'13 जून, 2006 | मनोरंजन पहेली को ऑस्कर में नामांकन नहीं31 जनवरी, 2006 | मनोरंजन शाहरुख़ की सिगरेट छोड़ने की कोशिश15 नवंबर, 2005 | मनोरंजन यश चोपड़ा बर्लिन की जूरी में शामिल18 जनवरी, 2006 | मनोरंजन मैं मुक़ाबले से बाहर रहूँगाः यश चोपड़ा28 मार्च, 2005 | मनोरंजन लता जी को वरदान मिला हैः यश चोपड़ा28 सितंबर, 2004 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||