|
शाहरुख़ ख़ान हैं न! | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़राह ख़ान के निर्देशन में बनी फ़िल्म के बारे में जब समीक्षक पूछते हैं कि इसमें आख़िर है क्या तो शाहरुख़ यह कह सकते हैं कि 'मैं हूँ न!' फ़िल्म की जान शाहरुख़ ख़ान हैं यह कहना ग़लत नहीं होगा. फ़िल्म में शाहरुख़ को अपने अभिनय के कई अलग-अलग रंग दिखाने के मौक़े मिले. ट्रेजेडी, कॉमेडी, ऐक्शन, सभी कुछ... वैसे, रोमांटिक भूमिका में ज़ायेद ख़ान और अमृता राव को भी दर्शकों ने हाथोहाथ लिया. दोनों की हल्की-फुल्की नोकझोंक और फिर प्यार ने ऐसे युवक-युवतियों की याद दिला दी जिन्हें आप अपने आस पास कभी भी देख सकते हैं. फ़िल्म का संगीत उसका एक और सशक्त पहलू है. जावेद अख़्तर के गीतों को अनु मलिक ने बड़े दिल से संगीत के सुरों में संजोया है. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * एक और स्टार पुत्र स्टार पुत्रों और पुत्रियों की कड़ी में एक नया चेहरा है आदम बेदी. कबीर बेदी और उनकी अमरीकी पत्नी सूज़न के बेटे आदम ने मॉडलिंग की दुनिया से शुरुआत की और फिर 'चरस-ए जॉएंट' एफ़र्ट से रुपहले परदे पर क़दम रखा.
आदम की शक्ल-सूरत अपने पिता कबीर बेदी से इतनी मिलती है कि कोई भी उन्हें पहचान सकता है. 'चरस' में उन्होंने एक अंग्रेज़ युवक की भूमिका की है. उनका कहना है, 'फ़िल्म में मेरा छोटा सा रोल है लेकिन वह दर्शकों को ज़रूर पसंद आएगा'. 'प्रोड्यूसर तिग्मांशु धूलिया ने कहीं मेरा चित्र देखा और मुझे बुला भेजा'. चेहरे-मोहरे तक तो ठीक है लेकिन आदम को अभिनय में कितनी महारत हासिल है यह तो फ़िल्म देख कर ही अंदाज़ा होगा. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * सफ़र अमरीका का अनुपम खेर और उनकी अभिनेत्री पत्नी किरण खेर के सितारे बुलंदियों पर हैं. किरण ने हाल ही में 'मैं हूँ न' में सशक्त अभिनय के जलवे दिखाए और फ़िल्म की बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद अपनी पहचान बनाई.
अनुपम ने बरसों कैमरे के सामने रहने के बाद 'ओम जय जगदीश' से एक निर्देशक की ज़िम्मेदारी संभाली. अब इस जोड़ी का अगला पड़ाव अमरीका है. डॉक्टरों की ज़िंदगी पर चल रहे टेलीविज़न सीरियल 'ईआर' में वे प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएँगे. इससे पहले खेर दंपती को एक अन्य सीरियल, 'नेवेर माइंड निर्वाणा' में काम करने का प्रस्ताव मिला था. लेकिन इसकी शर्तें उन्हें पसंद नहीं आईं और उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||