|
मुझे तलाक़ चाहिए... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'डायवोर्स'-यह नाम है नए निर्देशक एमजे रमणन की नई फ़िल्म का लेकिन नाम से किसी ग़लतफ़हमी में पत पड़िएगा. यह डायवोर्स यानी तलाक़ पति-पत्नी के बीच नहीं है बल्कि एक बच्चा अपने माँ-बाप से तलाक़ की मांग कर रहा है. फ़िल्म अमरीका में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है. फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं मंदिरा बेदी और जैकी श्रॉफ़. निर्देशक रमणन हॉलीवुड की कई फ़िल्मों में सहायक निर्देशक रह चुके हैं. उनका इरादा इस फ़िल्म को मार्च तक पूरा कर लेने का है. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * क़िस्मत में क्या है? बॉबी देओल की कोई भी फ़िल्म पिछले साल रिलीज़ नहीं हुई.
यह साल उनके लिए नई उम्मीदें ले कर आया है जब उनकी फ़िल्म 'क़िस्मत' रुपहले परदे पर नज़र आने वाली है. गुड्डू धनोआ की इस फ़िल्म में बॉबी एक ऐसे नौजवान की भूमिका में हैं जो सड़कों पर पला-बढ़ा लेकिन गाने का शौक़ रखता है. फ़िल्म की हीरोइन प्रियंका चोपड़ा हैं और शायद पहली बार वह एक ऐसी फ़िल्म में आ रही हैं जिसकी एकमात्र हीरोइन वही हैं. फ़िल्म एक प्रेम-त्रिकोण है. इसके अलावा इसमें मारधाड़ भी है और सस्पेंस भी. फ़िल्म इसी महीने में रिलीज़ होने जा रही है. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * छोटे परदे का मोह बड़े सितारों को छोटा परदा काफ़ी अरसे से आकर्षित करता आ रहा है और अब उसके आकर्षण का शिकार हुई हैं हेमा मालिनी.
करिश्मा कपूर, श्रीदेवी और रवीना टंडन के बाद हेमा मालिनी ने एक सीरियल में काम करने की हामी भरी है. सीरियल का नाम है 'कामिनी-दामिनी' और यह दो जुड़वाँ बहनों की कहानी है. आपको क्या 'सीता और गीता' की याद आने लगी? बहरहाल, सीरियल का निर्देशन करेंगे रवि चोपड़ा जिन्होंने हेमा मालिनी को 'बाग़बान' से एक नई ही पहचान दी. वैसे, रवि चोपड़ा की नई फ़िल्म 'बाबुल' में भी हेमा एक अहम किरदार निभा रही हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||