BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 दिसंबर, 2003 को 04:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लीक से हट कर बनी एक और फ़िल्म
उर्मिला और सैफ़

उर्मिला माटोंडकर 'पिंजर' और 'भूत' के बाद एक और सशक्त भूमिका निभा रही हैं.

फ़िल्म का नाम है 'एक हसीना थी' और इसके निर्माता हैं रामगोपाल वर्मा.

फ़िल्म में उर्मिला एक ऐसी भोली-भाली लड़की के रोल में हैं जिसे निर्दोष होते हुए भी जेल के सीखचों के पीछे पहुँचा दिया जाता है.

फ़िल्म के हीरो सैफ़ अली ख़ान हैं और कहा जा रहा है कि वह भी एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएँगे.

उर्मिला अपने रोल से बेहद संतुष्ट हैं क्योंकि यह चरित्र कई अलग-अलग पड़ाव तय करता है.

रामगोपाल वर्मा ने फ़िल्म के निर्देशन की ज़िम्मेदारी श्रीराम राघवन को सौंपी है.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

गोविंदा बने प्रोड्यूसर

शाहरुख़ ख़ान के बाद एक और अभिनेता ने प्रोड्यूसर बनने की ठानी है.

गोविंदा

गोविंदा अपनी घिसीपिटी भूमिकाओं से उकता चुके थे और इसीलिए उन्होंने ख़ुद एक फ़िल्म 'सुख' बनाने का इरादा कर लिया.

गोविंदा इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने वाली इस फ़िल्म का निर्देशन उनके भाई कीर्ति कुमार करेंगे.

फ़िल्म में 'आँखें' की हिट जोड़ी गोविंदा और चंकी पांडे मुख्य भूमिका में हैं.

फ़िल्म की हीरोइन आरती छाबड़िया हैं जो 'राजा भैया' में गोविंदा का साथ निभा चुकी हैं.

वैसे सुना जा रहा है कि यह फ़िल्म कुछ लीक से हट कर ही है. यानी गोविंदा की अन्य हलकी-फुलकी फ़िल्मों से अलग.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

करीना ने फ़िल्म छोड़ी

दीपा मेहता की फ़िल्मों की एक ख़ास बात है. और वह यह कि वे बनते-बनते ही चर्चा में आ जाती हैं.

करीना कपूर

अब उनकी नई फ़िल्म 'रिवर मून' को ही ले लीजिए.

पहले राहुल खन्ना उससे बाहर हुए और अब करीना कपूर ने भी इस फ़िल्म में काम न करने का फ़ैसला किया है.

करीना के पास पहले ही फ़िल्मों की एक लंबी क़तार है.

'चमेली' और 'बेवफ़ा' तो अगले साल के शुरू में ही रिलीज़ हो रही हैं और करीना को इन दो फ़िल्मों से बहुत उम्मीदें हैं.

करीना का कहना है कि उनके पास नई फ़िल्मों के लिए तारीख़ें नहीं हैं.

हीरो राहुल खन्ना की जगह तो जॉन अब्राहम ने ले ली है अब देखना यह है कि हीरोइन का रोल किसे मिलता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>