|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'जिस्म' की जोड़ी 'मुमकिन' में
बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. 'जिस्म' में दोनों की केमिस्ट्री रुपहले परदे पर साफ़ नज़र आती थी. अब ये जोड़ी अनिल शर्मा की 'मुमकिन' में एक बार फिर जादू जगाने जा रही है. 'सुहाग', 'होगी प्यार की जीत' और 'आशिक़' के निर्माता अनिल शर्मा ने हाल ही में मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में यह ऐलान किया. फ़िल्म के अन्य सितारे हैं-प्रियांशु चटर्जी, राजीव वर्मा, स्मिता जयकर, विक्रम गोखले, अनंग देसाई और नंदिता पुरी. फ़िल्म अगले वर्ष मार्च में रिलीज़ होने की संभावना है. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * हॉलीवुड का मोह नहीं है! ये बात शायद कम ही लोग जानते हैं कि लारा दत्ता को हॉलीवुड की फ़िल्मों 'मेट्रिक्स रिलोडेड' और 'मेट्रिक्स रिवोल्यूशन' दोनों में ही काम करने का ऑफ़र मिला था.
आप कहेंगे लारा इन फ़िल्मों में नज़र तो नहीं आईं? इसकी वजह यह है कि हमारी मिस यूनिवर्स ने पहले ही इनकार कर दिया था. लारा कहती हैं, "दोनों फ़िल्मों की स्क्रिप्ट्स मेरे पास आई थीं लेकिन मुझे प्रभावित नहीं कर पाईं". "मुझे अपनी भूमिकाओं में कोई ख़ास बात नज़र नहीं आई". अब ये फ़िल्में देखने के बाद लारा को अपने फ़ैसले पर कोई पछतावा नहीं है. ऐसे समय में जब हमारी हिंदी फ़िल्मों के कुछ सितारे हॉलीवुड में काम करने को प्रतिष्ठा का सवाल मानते हैं, किसी अभिनेत्रा का उन्हें 'न' कहना अनहोनी सी बात लगती है. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * 'बात एक ख़ानदान की' हॉलीवुड की लोकप्रिय फ़िल्म 'चार्लीज़ एंजेल्स' को हिंदी में बनाने की योजना है.
इसमें एक महत्वपूर्ण रोल निभाएँगी अमृता अरोड़ा. अमृता कुछ फ़िल्मों में छोटी-मोटी, ग्लैमरस भूमिकाएँ निभाने के बाद अब गंभीर रोल कर रही हैं. सुनील शेट्टी के साथ 'रक्त' और तुषार कपूर के साथ 'शर्त' से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं. इसके अलावा उन्होंने साजिद नाडियाडवाला की 'मुझसे शादी करोगी?' भी साइन की है जिसमें उनका साथ देंगे सलमान ख़ान. यह तो आप जानते ही हैं कि अमृता की बड़ी बहन मलाइका की शादी सलमान के छोटे भाई अरबाज़ से हुई है. यानी ये साथ है एक ख़ान-दान का. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||