BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 अक्तूबर, 2003 को 12:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उर्मिला एक नए रूप में
उर्मिला और मनोज

लंबे इंतज़ार के बाद आख़िरकार 'पिंजर' लंदन के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई.

उर्मिला माटोंडकर के प्रशंसक जो उनके इस नए रूप को लेकर कुछ संशय में थे, अब उनकी तारीफ़े करते नहीं थक रहे हैं.

अमृता प्रीतम के मशहूर उपन्यास 'पिंजर' पर आधारित इस फ़िल्म में उर्मिला ने आज़ादी से पहले के पाकिस्तान के एक गाँव में रहने वाली सीधी-सादी लड़की का रोल निभाया है.

फ़िल्म में मनोज बाजपेई भी अपनी एक छाप छोड़ेंगे, इसमें कोई शक नहीं है.

फ़िल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी को इस बात का पूरा श्रेय जाता है कि उन्होंने विभाजन से पहले के पंजाब को हूबहू फ़िल्म के सेट पर उतार दिया है.

फ़िल्म के अन्य कलाकारों संजय सूरी, संदली सिन्हा और प्रियांशु भी इस फ़िल्म से एक नई पहचान क़ायम करने जा रहे हैं.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

एक और 'डरावनी' फ़िल्म...

'भूत' और 'हवा' के बाद लगता है फ़िल्मकारों का पूरा ध्यान थ्रिलर बनाने पर लगा हुआ है.

लारा दत्ता

इस कड़ी में नया नाम है प्रितीश नंदी प्रोडक्शन की नई फ़िल्म 'फ़िदा' का.

अभिनेत्री लारा दत्ता फ़िल्म की हीरोइन हैं.

उन्हें 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' और 'अंदाज़' में अपना ग्लैमर दिखाने का मौक़ा मिला था तो इस फ़िल्म में वह अपने अभिनय का सिक्का जमाने का इरादा रखती हैं.

फ़िल्म में संजय सूरी लारा के पति के रूप में एक सशक्त भूमिका निभा रहे हैं.

यह एक प्रेम त्रिकोण होगा जिसकी तीसरी कड़ी होंगे मिलिंद सोमन.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

कितने 'पानी' में...?

शेखर कपूर ने अपनी शख़्सियत में कुछ इतना दम पैदा कर लिया है कि उनके साथ काम करना एक गौरव की बात मानी जाने लगी है.

विवेक ओबेरॉय

'बैंडिट क्वीन' और 'एलिज़ाबेथ' के निर्देशक शेखर की अगली फ़िल्म 'पानी' से विवेक ओबेरॉय ख़ासे उत्साहित हैं.

अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में बनने वाली इस फ़िल्म में विवेक को कुछ अलग हट कर कर दिखाने का पूरा मौक़ा मिलेगा.

फ़िल्म की पटकथा पर काम जारी है और कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग अगले साल ही शुरू हो पाएगी.

कई करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली इस फ़िल्म में सभी किरदार भारतीय कलाकार निभाएँगे.

अभी पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि हीरोइन के रोल के लिए विवेक की 'अच्छी दोस्त' ऐश्वर्या से बात चल रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>