|
'लक' के लिए कुछ भी करेगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आजकल बॉलीवुड में इन अटकलों का बाज़ार गर्म है कि करण जौहर की नई फ़िल्म 'कल हो न हो' में काजोल और रानी मुखर्जी दोनों एक बार फिर साथ नज़र आने वाली हैं. कहा जा रहा है कि इसका संबंध अंधविश्वास से है. यानी 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' की सफ़लता का एक राज़ यह भी माना जा रहा है कि उसमें ये दोनों चचेरी बहनें मौजूद थीं. करण जौहर इस बारे में अभी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं. बस इतना ही कहते हैं, "थोड़ा इंतज़ार कीजिए. मैं दर्शकों की उत्सुकता बनाए रखना चाहता हूँ." वैसे फ़िल्म में और भी बहुत कुछ है. यानी शाहरुख़ ख़ान, प्रीति ज़िंटा और सैफ़ अली ख़ान तो हैं ही और रानी और काजोल भी नज़र आ जाएँ तो सोने पर सुहागा ही होगा. आगे-आगे देखिए... 'अक्स' और 'ज़ुबैदा' यह दो फ़िल्में ऐसी थीं जिन्होंने मनोज वाजपेयी को एक नई ज़िंदगी दी.
इनके रिलीज़ होने के बाद उनसे लोगों की उम्मीदें और बढ़ गईं लेकिन इसके बाद उनके प्रशंसकों के हाथ निराशा ही आई क्योंकि वह रुपहले पर्दे से कुछ अरसे के लिए ग़ायब हो गए. लेकिन नई फ़िल्म 'पिंजर' उनके लिए आशा का संदेश लेकर आई है. फ़िल्म में उनका चरित्र नेगेटिव छवि वाला है लेकिन इस तरह के अभिनय में तो मनोज को महारत हासिल है. फ़िल्म के निर्माता का कहना है कि जैसे-जैसे फ़िल्म आगे बढ़ेगी, मनोज लोगों के दिलो-दिमाग़ पर छाते चले जाएँगे. अभी हाल ही में मनोज ने नीरज पाठक की दो फ़िल्मों में काम करने की हामी भरी है. इन दोनों फ़िल्मों में वह मुख्य भूमिका में हैं. लड़की में दम है... क्या आप इस बात पर यक़ीन करेंगे कि मधुर भंडारकर ने अपनी नई फ़िल्म पेज-3 में करीना कपूर के मुक़ाबले किस अभिनेत्री को तरजीह दी है.
वह अभिनेत्री हैं कोंकणा सेन जो 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर' में अपने अभियन के जौहर दिखा चुकी हैं. अपर्णा सेन ने जब अपनी बेटी कोंकणा को इस फ़िल्म के लिए साइन किया था तो लोगों ने बहुत नाक-भौं चढ़ाई थी. लेकिन कोंकणा ने राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करके सबका मुँह बंद कर दिया. चाँदनी बार से शोहरत हासिल कर चुके मधुर भंडारकर की नई फ़िल्म पेज-3 एक महिला की कहानी है. पहले इसके लिए करीना कपूर के नाम पर विचार हुआ था लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी व्यस्तता फ़िल्म की शूटिंग में आड़े आ रही थी. ख़ैर, वजह जो रही हो, कोंकणा के लिए अपनी एक नई छवि क़ायम करने का यह एक अच्छा मौक़ा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||