|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हनीमून से लौटीं करिश्मा
करिश्मा कपूर अपने हनीमून से लौट आई हैं और उन्होंने एक बार फिर अपनी अधूरी पड़ी फ़िल्मों की शूटिंग में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है. शादी के बाद जो पहली फ़िल्म वह पूरी कर रही हैं वह है 'मेरे जीवन साथी'. करिश्मा कहती हैं, "शादी के बाद मेरी प्राथमिकताएँ बदल गई हैं". "पहले मेरी ज़िम्मेदारी मेरे परिवार, मेरे प्रोड्यूसरों और मेरी फ़िल्मों तक ही सीमित थी". "लेकिन अब इसमें एक और शख़्स भी शामिल है जो मेरे लिए बहुत अहम है". करिश्मा कहती हैं कि अपनी आने वाली फ़िल्म 'मेरे जीवन साथी' में वह एक अलग तरह का रोल कर रही हैं. उनका कहना है कि यह चरित्र अच्छाइयों से भरा है तो इसमें बुराइयाँ भी हैं. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * देर आयद दुरुस्त आयद कई अभिनेता ऐसे होते हैं जिन्हें अपनी एक अलग पहचान बनाने में ख़ासा वक़्त लग जाता है.
अभिषेक बच्चन ऐसे ही एक अभिनेता हैं जो प्रतिभाशाली हैं, देखने में अच्छे-ख़ासे हैं, लेकिन अपनी कोई छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं. अब अपनी आने वाली फ़िल्म 'ज़मीन' से उन्हें काफ़ी उम्मीद है. उनका कहना है कि लोग इस फ़िल्म में उनके किरदार को हमेशा याद रखेंगे. वैसे अभिषेक इस समय राज कुमार संतोषी, मणि रत्नम, रामगोपाल वर्मा और बोनी कपूर जैसे फ़िल्मकारों के साथ काम कर रहे हैं. यानी यह नहीं कहा जा सकता कि उन्हें सही 'ब्रेक' ही नहीं मिल पा रही है. रणवीर में वह अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं और इसे लेकर वह बहुत उत्साहित हैं. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * 'कंपनी' से 'पिंजर' तक... एक अभिनेत्री जिसका कैरियर आगे ही आगे बढ़ रहा है, वह है ईशा कोप्पिकर.
'ख़ल्लास गर्ल' के नाम से जाने जाने वाली ईशा को रामगोपाल वर्मा की 'कंपनी' से सब से ज़्यादा फ़ायदा हुआ. इस समय उनकी कई फ़िल्में सेट पर हैं. इनमें कुछ प्रमुख नाम हैं-'रुद्राक्ष', 'हमराही', 'वंदे मातृम' और 'टैंगो चार्ली'. हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म 'पिंजर' ने उनके प्रशंसकों को चकित कर दिया. समीक्षकों ने उनके अभिनय को लाजवाब बताया. लेकिन इस तरह की ख़बरें भी फैलीं कि फ़िल्म की हीरोइन उर्मिला मातोंडकर से उनके ज़बरदस्त मतभेद हैं. ईशा इससे इनकार करती हैं. उनका कहना है, "उर्मिला के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला". |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||