|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक और मिस वर्ल्ड रुपहले परदे पर मिस यूनिवर्स या मिस वर्ल्ड का रुपहले परदे से मोह कोई नई बात नहीं है.
सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय ने अपनी जगह बनाई ही थी कि युक्ता मुखी, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता ने भी यह कैरियर अपना लिया. लेकिन एक नाम जो मॉडेलिंग की दुनिया में तो बहुत चर्चित हुआ, बॉलीवुड से अलग-थलग ही रहा और वह नाम था डायना हेडेन का. लेकिन डायना भी बहुत दिन इस मोह से बच नहीं पाई. वर्ष 1997 की मिस वर्ल्ड दर्शकों को जल्दी ही ख़ालिद मोहम्मद की 'तहज़ीब' में नज़र आएँगी. यह और बात है कि शबाना आज़मी और उर्मिला मातोंडकर के सामने उन्हें कुछ कर दिखाने का मौक़ा मिलेगा भी या नहीं. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * कपिल कपिल ही रहे... एक और मशहूर हस्ती का अभिनय से मोह नज़र आया.
लेकिन रूपहले परदे पर नहीं बल्कि छोटे परदे पर. कपिल देव टेलीविज़न पर कई चैट शोज़ तो पेश करते ही हैं लेकिन सीरियल 'सीआईडी' में वह अभिनय करते भी नज़र आए. आप कहेंगे इसमें क्या बड़ी बात है. पहले भी तो सलीम दुर्रानी और सलिल अकोला जैसे क्रिकेट खिलाड़ी अपने अभिनय का बानगी दिखा चुके हैं. लेकिन फ़र्क़ है. और वह यह कि कपिल देव इस सीरियल में कपिल देव के रूप में ही नज़र आएँगे. सीरियल में वह हत्या के एक मामले में फँस जाते हैं लेकिन 'सीआईडी' की टीम उन्हें उससे बेदाग़ बचा ले जाती है. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * प्रोड्यूसर मनीषा... 'मार्केट' से अपनी पहचान बनाने वाले निर्देशक जयप्रकाश अपनी नई फ़िल्म 'गर्मी' की तैयारी में जुटे हुए हैं.
कहा जा रहा है कि नई-नई निर्माता बनी मनीषा कोइराला को इसकी स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे बनाने की इच्छा ज़ाहिर की है. जयप्रकाश ने एक अंग्रेज़ी अख़बार से बातचीत में कहा कि अभी इस बारे में कोई अंतिम फ़ैसला नहीं लिया गया है. उनका कहना है कि यह फ़िल्म एक प्रेमकहानी होगी और इसमें मुख्य भूमिकाओं के लिए मनीषा, दीनो मोरिया, आर्यन वैद्य और मल्लिका शेरावत को साइन करने के बारे में सोचा जा रहा है. जयप्रकाश का इरादा दिसंबर में शूटिंग शुरू करने का है और उनका कहना है कि इसे तीन महीने में ही पूरा कर लिया जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||