BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 31 अक्तूबर, 2003 को 21:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रिलीज़ से पहले ही पहचान बनी

भोपाल से आए शहवार अली की अभी कोई फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई है लेकिन वह सुर्ख़ियों में आ गए हैं.

शहवार अली

राजीव राय की 'असंभव' में वह एक नेगेटिव रोल में हैं लेकिन उनका कहना है कि दर्शक उन्हें भूलेंगे नहीं.

उन्हें अपनी आने वाली फ़िल्म 'हवस' से भी बहुत उम्मीदें हैं जिसमें वह एक ऐसे पति की भूमिका में हैं जिसकी पत्नी उससे बेवफ़ाई करती है.

फ़िल्म में उनके साथी सितारे हैं प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन रामपाल.

शहवार जिस बात को लेकर चर्चा में हैं वह है उनका 'बॉडीबिल्डिंग'पर पूरा ध्यान.

कहते हैं सलमान ख़ान के बाद अगर कोई अपने शरीर की बदौलत नज़रों में आ सकता है तो वह शहवार अली ही हैं.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

दमदार अभिनेत्री प्रीति

प्रीति ज़िंटा ने अपनी कुछ पिछली फ़िल्मों से यह साबित कर दिया है कि वह केवल एक ग्लैमरस स्टार ही नहीं हैं बल्कि सशक्त अभिनेत्री भी हैं.

प्रीति ज़िंटा

उनकी आने वाली फ़िल्म कल हो न हो इस बात को और पुख़्ता करेगी.

फ़िल्म में उनके साथ मुख्य भूमिकाओं में शाहरूख़ ख़ान और सैफ़ अली ख़ान नज़र आएँगे.

निर्देशक निखिल आडवाणी भी इस फ़िल्म से अपनी अलग पहचान क़ायम करेंगे.

इससे पहले वह कई करण जौहर की कई फ़िल्मों में सहायक निर्देशक रह चुके हैं.

फ़िलम के निर्माता का कहना है कि यह फ़िल्म प्रेम और दोस्ती की एक नई मिसाल क़ायम करेगी.

यशराज बैनर के तले बनने वाली यह फ़िल्म नवंबर के अंत में प्रदर्शित होने की संभावना है.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

यह दोस्ती...

हिंदी फ़िल्मों में लोकप्रिय हुई एक जोड़ी फिर वापस आ रही है.

अमिताभ बच्चन

यह जोड़ी है अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जिन्होंने 'शोले' में दोस्ती की एक नई मिसाल पेश की थी.

अब से बाईस साल पहले रिलीज़ हुई फ़िल्म 'राम-बलराम' में भी दर्शकों ने उन्हें बेहद सराहा था.

और हाँ, 'चुपके-चुपके' को भी कौन भूल सकता है?

अब ये दोनों जाने-माने कलाकार रवि शर्मा की 'हम कौन हैं?' में एक बार फिर दो दोस्तों की भूमिका में हैं.

फ़िल्म में अन्य भूमिकाओं में हैं डिंपल कपाड़िया,मौशुमी चटर्जी और नए कलाकार अभिजीत और सीमा.

फ़िल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर होगी.

निर्माता सोनी जुनेजा का कहना है कि फ़िल्म दिसंबर के महीने में सिनेमा के परदे पर नज़र आएगी.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>