BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 नवंबर, 2003 को 09:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गुलशन में एक फूल खिला
गुल पनांग

पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि डायना हेडेन रुपहले परदे पर क़दम रखने वाली नवीनतम ब्यूटी क्वीन बन गई हैं.

अब सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय, ज़ीनत अमान, जूही चावला, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा की इस परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं गुल पनांग.

जल्दी ही वह विक्रम भट्ट की फ़िल्म 'जुर्म' में दर्शकों को नज़र आएँगी.

इस फ़िल्म में लारा दत्ता भी उनका साथ दे रही हैं.

गुल ने इससे पहले कई टीवी सीरियल किए हैं.

फ़िल्मों में वह क्या कर दिखाना चाहती हैं? इसके जवाब में उनका कहना है, "सभी कुछ. पेड़ों के इर्द-गिर्द गाना गाने से लेकर गंभीर अभिनय तक.

"तभी तो मैं जान पाऊँगी कि मैं सबसे अच्छा क्या कर सकती हूँ".

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

अनिल को रामू से उम्मीदें

अनिल कपूर रामगोपाल वर्मा ख़ेमे के नए सदस्य बन गए हैं.

अनिल कपूर

'कैलकटा मेल' बुरी तरह फ़्लॉप होने के बाद अनिल को एक ज़बर्दस्त हिट की ज़रूरत है और उनकी सारी उम्मीदें रामू पर टिकी हैं.

अनिल जिस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं उसे नाम दिया गया है 'मर्डर ऐट श्रीकृष्ण बिल्डिंग'.

इस फ़िल्म में अनिल एक नए ही गेटअप में नज़र आएँगे.

हीरोइन के रूप में वीडियो फ़िल्मों और मॉडेलिंग की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा सुचित्रा कृष्णमूर्ति दर्शकों को नज़र आएगा.

शेखर कपूर से विवाह और एक बच्चे के जन्म के बाद से सुचित्रा अपना पूरा ध्यान अपने संगीत ऐलबमों को ही दे रही थीं.

वैसे उनकी फ़िल्म 'कभी हाँ, कभी न' को दर्शक भूले नहीं होंगे.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

बच्चे मन के सच्चे...

तेरहवें अंतरराष्ट्रीय बाल फ़िल्म समारोह के उद्धाटन के मौक़े पर जब कुछ बच्चों ने मंच पर पूरे लटके-झटके के साथ फ़िल्मी नृत्य पेश किए तो आमंत्रित अतिथि हक्के-बक्के रह गए.

रवीना टंडन

बाल फ़िल्म सोसायटी की नई अध्यक्ष रवीना टंडन ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है.

उनका कहना है कि यह सब पहले से निर्धारित नहीं था.

पता नहीं क्या सोच कर आयोजकों ने बच्चों को मंच पर भेज दिया.

पत्रकारों से बात करते हुए रवीना ने कहा कि मैं इस घटना से स्तब्ध हूँ और माफ़ी मांगना चाहती हूँ.

रवीना अपनी इस नई भूमिका से पूरी तरह संतुष्ट हैं.

वह कहती हैं, "मैं हमेशा बच्चों के लिए कुछ करना चाहती थी.मैं चाइल्ड रिलीफ़ ऐंड यू यानी क्राई की दूत हूँ और बच्चों की भलाई के लिए किया गया हर काम मुझे संतोष प्रदान करता है".

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>