|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंसाफ़ की तलाश में
नम्रता शिरोडकर एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो हिंदी सिनेमा में काफ़ी अर्सा गुज़ार चुकने के बाद भी अपनी कोई ख़ास छाप नहीं छोड़ पाई हैं. अब उनकी आने वाली फ़िल्म 'इंसाफ़' हो सकता है उन्हें वह मुक़ाम दिला दे जिसकी यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री हक़दार है. 'इंसाफ़' एक सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्म है जब एक आईएएस अधिकारी की पत्नी का मंत्री के बेटे ने बलात्कार कर लिया था और इसकी कोई सुनवाई नहीं हो पाई थी. फ़िल्म में नम्रता ने ऐसी ही एक महिला का किरदार निभाया है जो बलात्कार की शिकार होती है और फिर इंसाफ़ हासिल करने का बीड़ा उठाती है. फ़िल्म में नम्रता के पति की भूमिका में हैं संजय सूरी और इंसाफ़ दिलाने में मदद करने वाले पुलिस अधिकारी का रोल निभा रहे हैं दीनो मोरिया. 'इंसाफ़' के निर्देशन की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं नए निर्देशक श्रेय श्रीवास्तव. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * बाबुल की दुआएँ... 'बाग़बान' के बाद रवि चोपड़ा उसी कास्ट को फिर दोहरा रहे हैं 'बाबुल' में.
उन्होंने अपनी नई फ़िल्म 'मिट्टी' की शूटिंग फ़िलहाल रोक दी है क्योंकि इसकी अधिकतर शूटिंग राजस्थान में होनी थी और अभी मौसम उसके लिए मुनासिब नहीं है. 'बाबुल' में अमिताभ, जैसा नाम से ही ज़ाहिर है, पिता की भूमिका में हैं और रवि चोपड़ा का कहना है कि उनके बाद जो अहम किरदार होगा वह उस लड़की का होगा जो फ़िल्म में बहू का रोल करेगी. समझा जा रहा है कि इसके लिए प्रीति ज़िंटा या रानी मुखर्जी के नामों पर विचार हो रहा है. फ़िल्म में अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाएँगे हेमा मालिनी और सलमान ख़ान. 'बाबुल' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपनी बहू के विधवा हो जाने के बाद उसे जीने का नया मक़सद देता है. जो उसे यह बताता है कि पति के न रहने पर जीवन रुक नहीं जाता है-उसे किस तरह जीने योग्य बनाना पड़ता है. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * बिना गीत-संगीत? करण जौहर की पिछली कुछ फ़िल्में याद कीजिए.
चाहे वह 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' हो या 'कल हो न हो'. फ़िल्म का तसव्वुर करते ही आपके दिमाग़ में फ़िल्म का मधुर संगीत और गीत आ जाते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण जौहर अपनी अगली फ़िल्म में एक भी गीत नहीं रख रहे हैं? उनके सहायक निर्देशक सोहम शाह ने उन्हें एक आइडिया सुझाया और करण को वह बेहद पसंद आया. इसके निर्देशन की ज़िम्मेदारी भी उन्होंने सोहम को ही सौंपी है. फ़िल्म की कास्ट को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि इस थ्रिलर में मुख्य भूमिका निभाएँगे अजय देवगन, जॉन अब्राहम और शाहिद कपूर. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||