|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक और लव-स्टोरी प्रेम-त्रिकोणों पर इतनी फ़िल्में बन चुकी हैं कि गिनती करना मुश्किल है.
लेकिन निखिल आडवाणी का कहना है कि 'कल हो न हो' कुछ अलग ही हट कर है. निखिल 'के3जी' और 'कुछ कुछ होता है' में करण जौहर के सहायक निर्देशक रहे हैं और अब निर्देशक के तौर पर यह उनकी पहली फ़िल्म है. फ़िल्म की कहानी तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है और ये किरदार शाहरुख़ ख़ान, सैफ़ अली ख़ान और प्रीति ज़िंटा ने निभाए हैं. अमरीका में रह रहे ये तीनों दोस्त ज़िंदगी के कई ऐसे दौर देखते हैं जो उन्हें दोस्ती का सही मतलब समझा देते हैं. जिन लोगों ने फ़िल्म देखी है उनका कहना है कि इसमें एक चरित्र ऐसा है जो हमेशा याद रहेगा, और उसे परदे पर उतारा है जया बच्चन ने. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * आमिर के नक़्शे-क़दम पर 'कोई मिल गया' की भारी कामयाबी के बाद ज़ाहिर है ऋतिक रोशन के दरवाज़े पर प्रोड्यूसरों की लाइन लग गई है.
लेकिन ऋतिक जो कम समय में ही कई उतार-चढ़ाव देख चुके हैं, अब हर क़दम फूँक-फूँक कर रख रहे हैं. उन्होंने तय किया है कि एक समय में दो ही फ़िल्में साइन करें और उन्हें ही पूरी तवज्जोह दें. वैसे, हर साल तो उनके पिता राकेश रोशन ही उन्हें लेकर एक फ़िल्म बनाते हैं. इसका मतलब अन्य प्रोड्यूसरों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा. ऋतिक का यह फ़ैसला आमिर ख़ान से प्रेरित तो नहीं है? * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * 'कोई शिकायत नहीं है' शिल्पा शेट्टी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो हाल ही में बहुत मुश्किल दौर से गुज़री हैं.
लेकिन शिल्पा का कहना है कि उनका कैरियर आज जिस मोड़ पर है उसे लेकर वह ख़ासी उत्साहित हैं और उन्हें ज़िंदगी से कोई शिकायत नही है. उनका कहना है कि 'डरना मना है' से यह दौर शुरू हुआ था और अब पार्थो घोष की 'कहीं आग न लग जाए' और रेवती की अभी तक अनाम फ़िल्म से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं. शिल्पा कहती हैं, "बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि 'मैंने डरना मना है' क्यों साइन की? तो उन्हें मेरा एक ही जवाब है- रामगोपाल वर्मा". "मैं एक फ़िल्मकार के तौर पर उनकी बहुत इज़्ज़त करती हूँ और हमेशा से ही उनके साथ काम करना चाहती थी." शिल्पा कहती हैं कि उन्हें फ़िल्मों में नाचना-गाना, सजना-संवरना बहुत पसंद है. बस कुछ बदला है तो यह कि वह अब ऐसी ही फ़िल्में साइन करती हैं जिन्हें करने में उन्हें आनंद आए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||