|
'मिर्ची गर्ल' राखी सावंत के तीखे अंदाज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राखी सावंत को आम तौर पर 'मिर्ची गर्ल' के नाम से जाना जाता है. 'चुरा लिया है तुमने' के आटइट डांस 'मोहब्बत है मिर्ची...' में दर्शक उन्हें भूले नहीं हैं. अभी हाल ही में वह इंदर कुमार की फ़िल्म 'मस्ती' में एक मस्त-मस्त रोल में नज़र आई थीं. लेकिन अपनी नई फ़िल्म 'मैं हूँ न' से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं. वह कहती हैं, 'इस फ़िल्म में मैंने बहुत मेहनत की है और मुझे पूरा यक़ीन है दर्शक मुझे पसंद करेंगे'. उन्होंने हाल ही में एक नई थ्रिलर साइन की है-'बारह बजे'. इसके अलावा संगीत वीडियो में तो वह गाहे बगाहे नज़र आ ही जाती हैं. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * ब्रैड पिट की हीरोइन की तलाश हिंदी फ़िल्मों के खलनायक गुलशन ग्रोवर इस समय हॉलीवुड के पैरामाउंट पिक्चर्स के लिए कोई उपयुक्त हिंदी हीरोइन ढूँढने में जुटे हुए हैं.
जो भी अभिनेत्री पसंद की जाती है वह वाक़ई में ख़ुशक़िस्मत होगी. और वह इस वजह से कि उसे करोड़ो दिलों की धड़कन ब्रैड पिट की हीरोइन बनने का मौक़ा मिलेगा. कहा जा रहा है कि कुछ अभिनेत्रियों को शॉर्ट लिस्ट भी कर लिया गया है. लेकिन सब काम इतनी ख़ामोशी से हो रहा है कि किसी को हवा तक नहीं लगने दी जा रही है. गुलशन ग्रोवर ख़ुद भी इस फ़िल्म में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं. हॉलीवुड की दुनिया में गुलशन अपनी एक अलग पहचान क़ायम कर चुके हैं. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * बेहनजी ब्रिगेड मशहूर फ़िल्मकार मीरा नायर ने अपनी नई प्रोडक्शन कंपनी इंटरनेशनल बेहनजी ब्रिगेड की शुरुआत की है.
हाल ही में मुंबई में हुए एक समारोह में संजय दत्त, विवेक ओबेरॉय, ऐश्वर्या राय और फ़ीरोज़ ख़ान नज़र आए. लेकिन सबकी नज़रें मुनमुन सेन की दोनों बेटियों-रीमा और राइमा सेन पर लगी थीं जो तेज़ी से अपनी एक पहचान बनाती जा रही हैं. 'मॉनसून वेडिंग' की सफलता ने मीरा को वह शोहरत दी जो 'सलाम बॉम्बे' और 'मिसीसिपी मसाला' भी नहीं दे पाई थीं. मीरा कहती हैं कि अब उनका पूरा ध्यान ऐसी भारतीय फ़िल्में बनाने पर है जो अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को अपनी ओर खींचे. उनका कहना है कि उनकी फ़िल्मों में भारतीय और हॉलीवुड सितारों का एक मिश्रण होगा और यह चयन काफ़ी सोचविचार के बाद किया जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||