|
यश चोपड़ा बर्लिन की जूरी में शामिल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर भारतीय फ़िल्मकार यश चोपड़ा को इस साल के बर्लिन फ़िल्म महोत्सव के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मंडल में शामिल किया गया है. जर्मनी की राजधानी में 56वाँ बर्लिन फ़िल्म महोत्सव आगामी 9 से 19 फ़रवरी तक आयोजित किया जा रहा है. यह यूरोप में साल का पहला महत्वपूर्ण फ़िल्म महोत्सव होगा. इस बार महोत्सव के अंतराष्ट्रीय निर्णायक मंडल में दुनिया की आठ नामी फ़िल्मी हस्तियों को शामिल किया गया है. ब्रितानी अभिनेत्री शैरलट रैम्पलिंग आठ सदस्यीय जूरी की अध्यक्ष हैं. जूरी के अन्य सदस्य हैं- अमरीकी मल्टीमीडिया कलाकार मैथ्यू बार्नी, डच निर्देशक मर्लीन गोरिस, पोलैंड के कैमरामैन यानुस्ज़ कैमिन्स्कि, कोरियाई अभिनेत्री ली यंग ऐ, जर्मन अभिनेता अर्मीन मुलर और अमरीकी निर्माता फ़्रेड रूज़. बर्लिन फ़िल्म महोत्सव की जूरी में शामिल निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने 1959 में फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में क़दम रखा था. यश राज फ़िल्म्स के बैनर तले वो 30 से ज़्यादा फ़िल्में बना चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||