BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 जनवरी, 2006 को 10:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ब्रोकबैक माउंटेन' सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म घोषित
ब्रोकबैक माउंटेन
ऐंग ली ने 'ब्रोकबैक माउंटेन' का निर्देशन किया है
विवादास्पद फ़िल्म 'ब्रोकबैक माउंटेन' को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशन समेत चार गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिले हैं.

ताइवानी मूल के निर्देशक ऐंग ली की इस फ़िल्म में समलैंगिंक संबंध रखने वाले दो काउब्वाय की कहानी है.

इसे वायोमिंग के पहाड़ों की नयनाभिरामी पृष्ठभूमि में फ़िल्माया गया है.

इससे पहले ऐंग ली निर्देशित फ़िल्म 'क्राउचिंग टाइगर, हिडन ड्रैगन' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार मिले थे.

सोमवार रात लॉस एंजिल्स में आयोजित समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए गोल्डन ग्लोब फ़िलिप सेमूर हॉफ़मैन के 'कपोट' फ़िल्म के लिए मिला.

जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार फ़ेलिसिटी हफ़मैन को फ़िल्म 'ट्रांसअमेरिका' के लिए दिया गया है.

कंट्री सिंगर जॉनी कैश के जीवन पर बनी फ़िल्म 'वॉक द लाईन' को भी म्यूज़िकल और कॉमेडी वर्ग में कई पुरस्कार मिले हैं.

आत्मघाती हमलवारों के ऊपर बनी अरबी भाषा की फ़िल्म 'पाराडाइज़ नाउ' को विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार दिया गया.

सर एंथनी हॉपकिंस को फ़िल्मों में आजीवन योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया है.

हॉलीवुड की रिपोर्टिंग करने वाले विदेशी पत्रकारों के संघ द्वारा दिए जाने वाले गोल्डन ग्लोब से पुरस्कृत फ़िल्मों के ऑस्कर पुरस्कार जीतने की संभावना बहुत ज़्यादा मानी जाती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>