|
श्वार्ज़नेगर की बाइक भिड़ी, 15 टाँके लगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के कैलिफ़ोर्निया प्रदेश के गवर्नर और जाने-माने फ़िल्म स्टार आर्नल्ड श्वार्ज़नेगर को एक दुर्घटना के बाद होंठ में 15 टाँके लगवाने पड़े हैं. आर्नल्ड लॉस एंजिल्स में अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे जब उनके आगे चल रही एक कार अचानक पीछे मुड़ गई. आर्नल्ड की प्रवक्ता ने बताया,"वे बाइक को नहीं मोड़ सके और उनकी गाड़ी धीमी गति से उस कार से टकरा गई". प्रवक्ता ने साथ ही कहा कि दुर्घटना के बावजूद सोमवार को आर्नल्ड के पूर्वनियोजित कार्यक्रम बदले नहीं जाएँगे. दुर्घटना के समय आर्नल्ड और उनके बेटे, पैट्रिक श्वार्ज़नेगर ने हेलमेट पहन रखे थे. प्रवक्ता ने बताया कि 12 साल का पैट्रिक मोटरबाइक की साइडकार में बैठा हुआ था. उसे चोट लगी और शरीर छिल गया जिसका इलाज किया जा रहा है. आर्नल्ड के साथ पाँच साल पहले 2001 में भी एक दुर्घटना हुई थी. तब उनकी मोटरसाइकिल सामने जा रही एक कार से टकरा गई थी और उनकी छह पसलियाँ टूट गई थीं. ऑस्ट्रिया में जन्मे पूर्व बॉडीबिल्डिंग चैंपियन आर्नल्ड 2003 में कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर चुने गए थे. वे कह चुके हैं कि अगले साल वे फिर इस पद के लिए चुनाव में ख़ड़े होंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें क्या फिर बनेंगे आर्नल्ड टर्मिनेटर?26 सितंबर, 2004 | मनोरंजन श्वार्ज़नेगर ने किया बुश का समर्थन01 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना आर्नल्ड ने गवर्नर पद की शपथ ली17 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना आसान नहीं है कैलिफ़ोर्निया को संभालना09 अक्तूबर, 2003 को | पहला पन्ना आर्नल्ड ने माना चुनौती कठिन है09 अक्तूबर, 2003 को | पहला पन्ना 'टर्मिनेटर' बना कैलिफ़ोर्निया का गवर्नर08 अक्तूबर, 2003 को | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||