|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'टर्मिनेटर' बना कैलिफ़ोर्निया का गवर्नर
अमरीका के सबसे अमीर राज्य कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर होंगे. अमरीका के इतिहास में पहली बार किसी गवर्नर को बर्ख़ास्त किया गया है. मतदाताओं ने न केवल ग्रे डेविस के विरोध में मत दिया और उनकी जगह अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर को चुन लिया. अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर ने अपने समर्थकों के बीच घोषणा की है कि वे सभी लोगों के हित में काम करेंगे. उनका कहना था कि आगे की राह काफ़ी कठिन है. प्रारंभिक नतीज़ों में ही संकेत मिलने लगे थे कि अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर ने डेमोक्रेटिक पार्टी के गवर्नर ग्रे डेविस को चुनाव में काफ़ी पीछे छोड़ दिया था. हार स्वीकार की अभी अंतिम परिणाम घोषित भी नहीं किए गए थे कि ग्रे डेविस ने अपनी हार स्वीकार करते हुए श्वार्ज़नेगर को बधाई भी दे दी.
रिपब्लिकन पार्टी पिछले नवंबर में चुने गए गवर्नर ग्रे डेविस के काम काज के तरीके से ख़ुश नहीं थी. इसके पहले मतदान के बाद किए सर्वेक्षणों से संकेत मिलने लगे थे कि अधिकतर मतदाताओं ने डेविस को उनके पद से बर्ख़ास्त करने के हक में वोट डाले थे. इन सर्वेक्षणों से ये भी संकेत मिले कि बॉडी बिल्डर से अभिनेता और अभिनेता से नेता बने अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर को डेविस जगह गवर्नर बनाए जाने के हक में मतदान हुआ है. इस मतदान में रिकॉर्ड मतदाताओं ने भाग लिया था. इस चुनाव में 130 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. श्वार्ज़नेगर इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में भाग ले रहे थे. चुनाव के दौरान श्वार्ज़नेगर पर यौन दुराचार के आरोप भी लगे थे लेकिन लगता है कि मतदाताओं ने उन सब पर ध्यान नहीं दिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||