|
अज़हर ने नए घर में क़दम रखा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के बाल कलाकार अज़हरुद्दीन आख़िरकर अपने नए घर में रहने लगे हैं. फ़िल्म में छोटे सलीम का रोल करने वाले अज़हरुद्दीन को अब मुंबई में घर मिल गया है. नए घर में जाने पर अज़हर ख़ुश तो नज़र आए पर साथ ही कहा कि उन्हें पुराने दोस्तों की कमी खलेगी. स्लमडॉग मिलियनेयर फ़िल्म के निर्माताओं ने अज़हर के लिए नया घर खरीदा है. उसका परिवार झुग्गी में रहता आया है जिसे कुछ समय पहले गिरा दिया गया था. जय हो ट्रस्ट का कहना है कि फ़िल्म में काम करने वाली दूसरी बाल कलाकार रुबीना अली के लिए घर ढूँढा जा रहा है. पुराने दोस्तों की याद नौ वर्षीय अज़हर और उसके परिवारवालों ने शुक्रवार को सांता क्रूज़ इलाक़े में अपने नए घर में प्रवेश किया. रॉयटर्स से बातचीत में अज़हर ने कहा, "मुझे यहाँ अच्छा लग रहा है लेकिन मुझे ब्रांद्रा में अपने पुराने दोस्तों की याद आएगी. मैं शायद कभी-कभी जाकर उनसे मिलूँगा." वहीं अज़हर की माँ का कहना था," हम बरसों से सड़क पर ही पड़े हुए थे. मैने कभी सोचा भी नहीं था कि हमारे सर पर भी छत होगी." फ़रवरी में स्लमडॉग मिलियनेयर ने आठ ऑस्कर जीते थे और विश्व भर में इसने 20 करोड़ डॉलर की कमाई की है. फ़िल्म के निर्देशक डैनी ब्यॉल ने इन आरोपों का खंडन किया है कि बच्चों का शोषण किया गया है. मई में अज़हर की मुंबई स्थित झुग्गी को गिरा दिया गया था. ग़रीब नगर नाम के इलाक़े में स्थित झोपड़-पट्टी में अज़हर अपने परिवार के साथ रहते थे. रूबीना के साथ भी ऐसा ही हुआ लेकिन अभी उसे नया घर नहीं मिला है. | इससे जुड़ी ख़बरें स्लमडॉग स्टार रूबीना लिखेगी किताब07 जून, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'स्लमडॉग' के दो बच्चों को कांग्रेस देगी घर30 मई, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'स्लमडॉग' के अज़हरुद्दीन को घर मिला28 मई, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस टूट गया रूबीना का आशियाना20 मई, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्लमडॉग मिलियनेयर की सफलता के मायने02 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||