|
टूट गया रूबीना का आशियाना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्कर विजेता फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की बाल कलाकार रूबीना अली का घर भी बुधवार को मुंबई में स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़ दिया. रूबीना अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा पूर्व में स्थित ग़रीब नगर इलाक़े में स्थित झोपड़पट्टी में रहती हैं. उनकी माँ ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके पति और बेटी के साथ मारपीट भी की. अवैध मकान पिछले हफ्ते ही रूबीना के साथी कलाकार अज़हरुद्दीन का घर भी तोड़ दिया गया था. बुधवार सुबह 11 बजे रेलवे के कुछ अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल ग़रीब नगर की बस्ती में अवैध रूप से बनाए गए कुछ मकानों को गिराने पहुँचा. इन घरों में एक घर रूबीना अली का भी था. घटना के समय रूबीना और उसके परिवार वाले घर से बाहर थे. उन्हें जैसे ही इस की ख़बर मिली वे आनन-फानन में वहाँ पहुँचे. रूबीना की माँ मुन्नी कुरैशी ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना में उनके पति को काफ़ी चोट आई है. उन्होंने बताया, "हम लोग 11 बजे कुछ सामान खरीदने बाहर गए हुए थे लौटने पर पता चला कि हमारे घर को तोड़ने के लिए पुलिस आई है. रूबीना के पिता ने मुझे वहाँ जाने से मना किया लेकिन मैने कहा कि मुझे अपना सामान वहाँ से निकालना है." उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुझे वहाँ से खदेड़ दिया और मेरे पति को बुरी तरह मारापीटा. इसमें उन्हें काफ़ी चोट लगी है. सामान्य कार्रवाई रेल प्रशासन पहले भी मुंबई में स्टेशनों के आसपास अवैध रूप से बने घरों को तोड़ता रहा है. पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सी डेविड ने बीबीसी से बातचीत में इसे सामान्य कार्रवाई बताया. 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के कलाकार जब ऑस्कर जीतकर मुंबई लौटे थे तो इन बच्चों को महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी घर देने का वादा तो किया था लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. 'स्लमडॉग मिलियनेयर' ने पूरी दुनिया में अब तक 326 मिलियन डॉलर यानि क़रीब 16 सौ करोड़ रुपए की कमाई की है. लोगों का मानना है कि फ़िल्म ने चाहे जितनी भी कमाई की हो लेकिन उसके ये कलाकार आज भी एक छत के मोहताज़ हैं. फ़िल्म की कमाई का इन बच्चों की ज़िंदगी पर नहीं पड़ा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ख़ूबसूरत महिलाओं की सूची में फ़्रीडा भी13 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस चुनाव प्रचार में कांग्रेस कहेगी... 'जय हो'04 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस रहमान पर देश को गर्व है: मनमोहन सिंह23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर में स्लमडॉग मिलियनेयर की गूंज23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर समारोह-पर्दे के पीछे20 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'एक ऑस्कर तो मिलना चाहिए'08 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस बाफ़्टा में भी छा गई स्लमडॉग मिलियनेयर08 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||