|
'रुबीना को बेचने की बात ग़लत' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्कर पुरस्कार समारोह में धूम मचाने वाली फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर की बाल कलाकार रुबीना अली के परिवार ने उन ख़बरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि उसके पिता ने पैसे की ख़ातिर अपनी बेटी को बेचने की कोशिश की थी. बीबीसी से बातचीत में रुबीना की मां मुन्नी कुरैशी ने कहा कि ये रुबीना के पिता रफ़ीक को फंसाने की साज़िश है. उनका कहना था कि जब वो दो साल की थी तब ही उसकी पहली मां उसे छोड़कर चली गई थी तब से उसके पिता ने ही उसे पाल पोसकर बड़ा किया है. वो कहती हैं,'' रुबीना की वजह से ही रफ़ीक ने इतने साल तक शादी नहीं की. अभी आठ महीने पहले ही उसने मुझसे शादी की है. वो उसे बहुत प्यार करता है.'' इससे पहले ब्रिटेन की एक न्यूज़ वेबसाइट ने दावा किया था कि आस्कर पुरस्कार समारोह में धूम मचाने वाली फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर की बाल कलाकार रुबीना अली को उसके पिता ग़रीबी से निजात पाने के लिए कथित तौर पर लगभग दो लाख पौंड में बेचने की कोशिश की थी. वेबसाइट के अनुसार एक स्टिंग आपरेशन में इसका पता चला है. न्यूज़ ऑफ़ द वर्ल्ड की वेबसाइट के संवाददाताओं ने स्टिंग आपरेशन किया था जिसमें दिखाया गया था कि नौ वर्षीय रुबीना के पिता रफ़ीक कुरैशी झुग्गी की जिंदगी से छुटकारा पाने के लिए अपनी बेटी को किसी अन्य को गोद देने के लिए दो लाख पौंड की मांग कर रहे हैं. वेबसाइट के संवाददाताओं ने दुबई के शेख के रूप में कुरैशी से संपर्क किया था. ख़ास है रुबीना रफ़ीक ने कहा था कि फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर से उसे कुछ नहीं मिला. उसने शेख के रूप में पहुंचे संवाददाताओं से कहा कि रुबीना ख़ास है. उनका कहना था,'' रबीना सामान्य बच्ची नहीं है.यह आस्कर वाली बच्ची है.'' इधर रुबीना के पड़ोसी सुहेल कुरैशी ने भी बीबीसी से बातचीत में कहा,'' ये सब ग़लत बात है. मैं इस परिवार को पिछले बीस सालों से जानता हूँ, रफ़ीक बहुत शरीफ आदमी है, वो ऐसी हरकत कभी नहीं करेगा.'' उनका कहना था,'' उसने रुबीना को काफ़ी मुश्किलों से पाला है, जहाँ तक मैं जानता हूँ, उसे पैसे का बहुत लालच नहीं है. अगर आप थोड़ा दिमाग लगाएं और सोचे कि ऐसे में जब कि रुबीना इतनी प्रसिद्ध हो गई है रफ़ीक ऐसी हरकत क्यों करेगा.'' स्लमडॉग मिलियनेयर में रूबीना ने छोटी लतिका का रोल निभाया था और अज़हरुद्दीन ने छोटे सलीम की भूमिका निभाई थी. इन बच्चों को ग़रीब नगर इलाक़े से कास्टिंग एजेंट ने ढूँढा था. कुछ महीने पहले ही कुछ लोगों ने इस बात पर ग़ुस्सा जताया था कि फ़िल्म को अंतरराष्ट्रीय मंच पर इतनी सफलता मिली है लेकिन ये बच्चे अब भी झोपड़पट्टी में रह रहे हैं. नौ साल की रूबीना फ़िलहाल एक कमरे के घर में रहती है. 'स्लमडॉग मिलियनेयर' झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक ऐसे लड़के की कहानी है जो चर्चित टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' जीतता है. इस फ़िल्म का निर्देशन मशहूर ब्रिटिश डाइरेक्टर डैनी बॉयल ने किया था और इसमें जाने माने भारतीय कलाकारों अनिल कपूर और इरफान ख़ान ने भी अभिनय किया है. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफ़ी सफल रही है और अब तक लगभग 185 मिलियन पौंड की कमाई कर चुकी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें स्लमडॉग ने की रिकॉर्ड कमाई06 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ख़ूबसूरत महिलाओं की सूची में फ़्रीडा भी13 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस चुनाव प्रचार में कांग्रेस कहेगी... 'जय हो'04 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्लमडॉग मिलियनेयर की सफलता के मायने02 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्लमडॉग की सफलता से बदला शीर्षक27 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस पूरे मीडिया में ऑस्कर की धूम...24 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर में रहमान की जय-जय23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर में स्लमडॉग मिलियनेयर की गूंज23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||