BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 फ़रवरी, 2009 को 05:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूरे मीडिया में ऑस्कर की धूम...
ऑस्कर समारोह की दिल्ली के अख़बारों में कवरेज
अख़बारों में संगीतकार रहमान, फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर की टीम, डॉक्यूमेंट्री स्माइल पिंकी की ख़बरों ने राजनीति, अपराध और खेल की ख़बरों को पीछे छोड़ा

भारत में केवल टीवी चैनलों और भारतीय भाषाओं की इंटरनेट साइट्स पर ही नहीं, दिल्ली से छपने वाले मंगलवार के हिंदी, उर्दू और अंग्रेज़ी के अख़बारों के मुख्य पन्ने भी ऑस्कर समारोह की कवरेज से भरे हुए हैं.

अख़बारों के मुख्यपृष्ठ पढ़कर पता चलता है कि संगीतकार एआर रहमान, फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर की टीम, डॉक्यूमेंट्री स्माइल पिंकी की ख़बरों ने राजनीति, अपराध और खेल की ख़बरों को पीछे छोड़ दिया है.

दोनों हाथों में ऑस्कर उठाए एआर रहमान की बड़ी तस्वीर के साथ दैनिक जागरण की मुख्य ख़बर की हेडलाइन है - 'ऑस्कर फ़तह' और अमर उजाला की सुर्खी है - 'जय, जय, जय, जय हे.'

 यदि एक क्षण के लिए ये मान भी लिया जाए कि निर्देशक डैनी बॉयल ने नकारात्मकता का दोहन किया है तब भी इस सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता कि देश के एक बड़े हिस्से में बैसी ही बदहाली है जैसी इस फ़िल्म में दिखाई गई है...
संपादकीय - दैनिक जागरण

जहाँ पंजाब केसरी ने पहली ख़बर की सुर्खी लगाई है - 'जय हो!' वहीं जनसत्ता की मुख्य ख़बर की सुर्खी है - 'दुनिया में रहमान के संगीत की जय' और दैनिक हिंदुस्तान की हेडलाइन है - 'जय हो की हो गई जय.'

'सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ सकते'

अमर उजाला ने मिर्ज़ापुर निवासी बच्ची पिंकी की तस्वीरे के साथ डॉक्यूमेंट्री स्माइल पिंकी को मिले ऑस्कर की ख़बर की सुर्खी दी है -'पिंकी भी मुस्कुराई.' अख़बार ने अपने संपादकीय में लिखा है - "तकनीकी पक्ष को छोड़कर स्लमडॉग मिलियनेयर का सब कुछ भारतीय ही है. इसलिए इसे और स्माइल पिंकी को मिला ऑस्कर भारतीय फ़िल्मों की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धी है."

दैनिक जागरण ने अपने संपादकीय में लिखा है - "...स्लमडॉग को चमत्कारिक और अप्रत्याशित सफलता मिलने के बावजूद हमारे देश में एक वर्ग ऐसा है जो इस फ़िल्म में भारत की ग़रीबी के चित्रण को लेकर चिंतित है."

'बढ़ती आशाओं की कहानी'

 स्लमडॉग मिलियनेयर का ऑस्कर एक ऐसी कहानी है जिसका जश्न मनाना चाहिए...ये ज़रूर है कि फ़िल्म भारत की ग़रीबी की बुरी लगने वाली असलियत दिखाती है...लेकिन ये बढ़ती आशाओं की कहानी है... और वह भी भारत की असलियत है...
संपादकीय - टाइम्स ऑफ़ इंडिया

दैनिक जागरण अपने संपादकीय में आगे लिखता है - "...इसमें दो राय नहीं कि स्लमडॉग में मुंबई महानगर की स्तब्ध कर देने वाली ग़रीबी को उकेरा गया है.....लेकिन यदि एक क्षण के लिए ये मान भी लिया जाए कि निर्देशक डैनी बॉयल ने नकारात्मकता का दोहन किया है तब भी इस सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता कि देश के एक बड़े हिस्से में बैसी ही बदहाली है जैसी इस फ़िल्म में दिखाई गई है..."

मुख्यपृष्ठ पर अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की सुर्खी है - 'इंडिया ब्रेक्स साउंड बैरियर' यानी भारत ने ध्वनि अवरोध को पार किया.

अपने संपादकिया में टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है - "स्लमडॉग मिलियनेयर का ऑस्कर एक ऐसी कहानी है जिसका जश्न मनाना चाहिए...ये ज़रूर है कि फ़िल्म भारत की ग़रीबी की बुरी लगने वाली असलियत दिखाती है...लेकिन ये बढ़ती आशाओं की कहानी है... और वह भी भारत की असलियत है...."

अंग्रेज़ी अख़बारों में द स्टेट्समैन, इंडियन एक्सप्रेस, हिंदुस्तान टाइम्स इत्यादि लगभग सभी ने ऑस्कर समारोह के कवरेज को प्रथम पृष्ठ पर ख़ासी प्रमुखता दी है.

दिल्ली से छपने वाले उर्दू अख़बार सहाफ़त में भी पहली ख़बर ऑस्कर सम्मान से जुड़ी है और हेडलाइन है - 'हिन्दुस्तान की गुरबत को ऑस्कर अवार्ड.' मुंबई से छपने वाले उर्दू अख़बार इन्क़िलाब की पहली सुर्खी है - 'हिन्दुस्तानी मुसलामानों की धूम ऐआर रहमान और रसूल पोकुट्टी को ऑस्कर अवार्ड.'

हैदराबाद से छपने वाले अख़बार सिआसत की हेडलाइन है-'अल्ला रक्ख़ा रहमान को दो ऑस्कर अवार्डज़, स्लमडॉग मिलियनेयर को आठ अवार्ड्ज़.'

ऑस्करऑस्कर के वीडियो
स्लमडॉग मिलियनेयर के सितारों और ऑस्कर से जुड़े वीडियो
पिंकीस्माइल पिंकी
ऑस्कर में सजी-धजी पिंकी को टीवी पर देख माँ की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा.
पिंकीएक और ऑस्कर
मिर्ज़ापुर की पिंकी पर बने वृत्तचित्र स्माइल पिंकी को भी ऑस्कर पुरस्कार.
ऑस्करकिसने क्या कहा
ऑस्कर के भाषण विवादास्पद और महत्वपूर्ण रहे हैं.
एआर रहमानरहमान की जय हो
भारतीय संगीतकार एआर रहमान को संगीत और गीत के लिए दो ऑस्कर मिले हैं.
ऑस्करऐसा भी होता है
ऑस्कर समारोह से जुड़े कुछ अटपटे तथ्य, कुछ खट्टी-मीठी घटनाएँ.
स्लमडॉग मिलियनेयर फ़िल्म के कलाकार'देश को गर्व है...'
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्लमडॉग मिलियनेयर से जुड़ी पूरी टीम को बधाई दी.
इससे जुड़ी ख़बरें
स्माइल पिंकी ने भी जीता ऑस्कर
23 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
ऑस्कर में रहमान की जय-जय
23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
किसने क्या कहा....
23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऑस्कर में स्लमडॉग मिलियनेयर की गूंज
23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>