|
ऑस्कर में रहमान की जय-जय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लॉस एंजेलेस के कोडेक थिएटर में भारतीय संगीतकार एआर रहमान की जय हो गई है और उन्हें दो ऑस्कर पुरस्कार मिले हैं. रहमान को स्लमडॉग मिलियनेयर के संगीत के लिए और इसी फ़िल्म में उनके गीत जय हो के लिए ऑस्कर दिया गया है. रहमान ने अवार्ड लेने के बाद कहा कि उन्हें अवार्ड जीतने की बेहद खुशी है और इसे वो मुंबई के लोगों को समर्पित करते हैं. उनका कहना था, '' मैं कई लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं. हिंदी फ़िल्मों में एक डॉयलॉग है मेरे पास मां है..... मैं भी कह सकता हूं मेरे पास मां है और मां का आशीर्वाद है. मैं बता नहीं सकता कितनी खुशी हो रही है. '' रहमान ने इसी फ़िल्म के लिए जय हो गीत गुलज़ार के साथ मिलकर लिखा है. इस गीत को भी ऑस्कर पुरस्कार मिल गया है. भारतीय फ़िल्मों के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी संगीतकार को न केवल ऑस्कर मिला है बल्कि दो दो ऑस्कर मिले हों. रहमान के अलावा इसी फ़िल्म की साउंड मिक्सिंग के लिए भारत के रसूल पोकुट्टी को भी अवार्ड दिया गया है. हालांकि उन्हें ये अवार्ड माइकल सेमनिक और इयान रेप के साथ मिला. स्लमडॉग मिलियनेयर को 81 वें ऑस्कर समारोहों में आठ ऑस्कर मिले हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, निर्देशक, सिनेमेटोग्राफी और स्क्रीनप्ले के अवार्ड भी शामिल है. इससे पहले भारत की भानु अथैया को गांधी फ़िल्म की वेशभूषा के लिए ऑस्कर मिला था जबकि सत्यजीत रे को लाइफ़टाइम एचीवमेंट के लिए ऑस्कर दिया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'एक ऑस्कर तो मिलना चाहिए'08 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'भगवान ने सरप्राइज़ दिया है'22 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'रहमान गोल्डन ग्लोब के हक़दार थे'13 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस नए साल में शाहरुख़ का संकल्प08 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस एआर रहमान गोल्डन ग्लोब में नामांकित13 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस संगीतकार बनना है तो रीमिक्स तैयार कीजिए01 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'पूरा जीवन फ़िल्म में नहीं खपा सकता'14 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||