|
संगीतकार बनना है तो रीमिक्स तैयार कीजिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगर आप संगीतकार बनना चाहते हैं तो बस आपको करना ये है कि आने वाली फ़िल्म 'अदा' के दो गानों का रीमिक्स तैयार करना है. 'अदा' फ़िल्म में संगीत दिया है मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने और रहमान ने अपने सभी श्रोताओं को मौक़ा दिया है कि वो उनकी इस फ़िल्म के दो गानों का रीमिक्स तैयार कर सकते हैं. ये पहला मौक़ा है जब संगीतकार रहमान ने अपने किसी गाने को रीमिक्स करने की इजाज़त दी है. 'अदा' के म्यूज़िक रिलीज़ के मौक़े पर रहमान ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही. रहमान कहते हैं, "संगीत काफ़ी प्रभावकारी होता है. संगीत काफ़ी लंबा सफ़र तय कर चुका है. कभी गाने रिकॉर्ड प्लेयर पर बजा करते थे. फिर कैसेट का दौर आया और अब रोज़ाना नई तकनीक आ रही है." रहमान के इस चैलेंज पर ज़ाहिर है देश भर से लाखों लोग दोनों गानों के ऑडियो ट्रैक रीमिक्स करके उनके पास भिजवाएंगे. इन रीमिक्स गानों में से जो भी रहमान को पसंद आएगा. उसे एआर रहमान के साथ पूरा एक दिन गुज़ारने का मौक़ा मिलेगा. इसके अलावा वो ख़ुशकिस्मत शख्स रहमान के साथ 'अदा' के तमाम गानों का रीमिक्स उनके ही स्टूडियो में कंपोज़ करने में उनकी मदद कर सकेगा. रहमान ने अदा के सात गानों को कंपोज़ किया है. इसके अलावा रहमान फ़िल्म 'गज़नी' के भी संगीतकार है. रहमान ने बताया कि 'गज़नी' के तीन गानों का संगीत वो पूरा कर चुके हैं जबकि दो अभी होने बाक़ी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें जोधा-अकबर का इंतज़ार है दर्शकों को10 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बॉम्बे ड्रीम्ज़ अब मुंबई की तरफ़20 जनवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस नई भूमिका में एआर रहमान03 मई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस अंतरराष्ट्रीय मंच पर सक्रिय रहमान04 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस रहमान के घर आयकर का छापा26 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||