|
रहमान के घर आयकर का छापा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आयकर अधिकारियों ने बुधवार को प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान और दक्षिण भारत की कई अन्य फ़िल्मी हस्तियों के घरों पर छापे मारे हैं. समाचार एजेंसियों के अनुसार आयकर के चेन्नई स्थित विशेष दल ने इन छापों को अंजाम दिया. एआर रहमान के अलावा संगीत निर्देशक शंकर राजा और कलाकार त्रिशा, स्नेहा, विक्रम, विजय और फ़िल्म निर्माता ऑस्कर रवीचंद्रन के घरों पर भी आयकर विभाग ने छापे मारे. एजेंसियों का कहना है कि हाल में बॉक्स ऑफ़िस पर सफल रहे कलाकार आयकर विभाग के निशाने पर रहे. स्टार संगीतकार भारत के स्टार संगीतकार एआर रहमान ने 50 से अधिक फ़िल्मों में संगीत दिया है और उनके संगीत के 10 करोड़ से ज़्यादा ऑडियो कैसेट और सीडी बिक चुके हैं. भारत की पारंपरिक धुनों को पश्चिमी शास्त्रीय संगीत से मिलाने में रहमान को महारत हासिल है. रहमान ने लंदन में एंड्रयू लॉयड वेबर की संगीत-नाटिका 'बाँबे ड्रीम्स' में भी संगीत दिया है. उनकी लगान और रोज़ा जैसी फ़िल्मों का संगीत सुपरहिट रहा है. रहमान के पास कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट हैं. बॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्में तो उनके हाथ में हैं ही. | इससे जुड़ी ख़बरें बॉम्बे ड्रीम्ज़ अब मुंबई की तरफ़20 जनवरी, 2005 | मनोरंजन नई भूमिका में एआर रहमान03 मई, 2004 | मनोरंजन अंतरराष्ट्रीय मंच पर सक्रिय रहमान04 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स के लिए रहमान 21 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन लॉयड वेबर का नया 'बॉम्बे ड्रीम्ज़'08 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||