|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स के लिए रहमान
एआर रहमान एक बार फिर लंदन में अपना जादू दिखाने आ रहे हैं. एक बार फिर इसलिए, क्योंकि रहमान का नाम लंदन के लिए नया नहीं रहा. रहमान ने पिछले वर्ष ब्रिटेन के जाने-माने रंगमंच निर्देशक एंड्र्यू लॉयड वेबर की संगीतमय प्रस्तुति 'बॉम्बे ड्रीम्ज़' के लिए संगीत दिया था. और 'बॉम्बे ड्रीम्ज़' अभी भी लंदन के अपोलो थिएटर में भीड़ जुटा रहा है. अब रहमान 'लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' की संगीतमय प्रस्तुति को अपनी धुनों से संवारेंगे. 80 लाख पाउंड की लागत वाला ये म्यूज़िकल वर्ष 2005 के मार्च-अप्रैल में दर्शकों के बीच आएगा. रहमान का चुनाव
'लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' के निर्माता केविन वैलेस ने बताया कि इस म्यूज़िकल के लिए उन्हें कुछ ऐसा संगीत चाहिए था जो अलग-सा लगे. उन्होंने कहा,"रहमान ऐसा संगीत रचते हैं जो मोहक होता है औऱ हमें पता है कि वह ऐसा कुछ करेंगे जिसे दर्शक सराहेंगे". रहमान इस म्यूज़िकल के लिए फ़िनलैंड के एक संगीत ग्रुप वार्तिना के साथ मिलकर संगीत तैयार करेंगे. उन्होंने बताया कि लागत के मामले में ये म्युज़िकल लंदन के सबसे महँगे म्यूज़िकल को पीछे छोड़ देगा. इसका बजट सबसे ख़र्चीला माने जाने वाले म्यूज़िकल 'चिटी चिटी बैंग बैंग' से 15 लाख पाउंड ज़्यादा है. लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स की यह प्रस्तुति जेआर टोलोकिन की किताब के प्रकाशन के 50 वर्ष बाद होने जा रही है. जेआर टोलोकिन की इन तीनों किताबों को सबसे पहले 1954 में प्रकाशित किया गया था. पिछले दो साल में इस किताब पर दो फ़िल्में भी बनीं जो काफ़ी सफल रहीं. न्यूज़ीलैंड के फ़िल्म निर्देशक पीटर जैक्सन ने इस श्रृंखला की पहली दो फ़िल्में - द फ़ेलोशिप ऑफ़ द रिंग्स और द टू टावर्स - बनाई हैं. श्रृंखला की तीसरी फ़िल्म - द रिटर्न ऑफ़ द किंग - इस वर्ष 17 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||