|
अंतरराष्ट्रीय मंच पर सक्रिय रहमान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के स्टार संगीतकार एआर रहमान के पाँव आजकल घर पर नहीं टिकते. अपने संगीत के 10 करोड़ से ज़्यादा ऑडियो कैसेट और सीडी बेचने और बॉलीवुड की 50 से ज़्यादा फ़िल्मों में संगीत देने के बाद रहमान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान पक्की करने को कटिबद्ध लगते हैं. भारत की पारंपरिक धुनों को पश्चिमी शास्त्रीय, रेगे, हिपहॉप और सूफ़ियाना संगीत से मिलाने में महारत रखने वाले रहमान ने बीबीसी ऑनलाइन को इंटरव्यू में बताया, "इस साल मैं चार से पाँच महीने भारत से बाहर रहने वाला हूँ. मेरा ध्यान अपने अंतरराष्ट्रीय कामों पर होगा." लंदन में एंड्रयू लॉयड वेबर की संगीत-नाटिका 'बाँबे ड्रीम्स' में संगीत देने वाले रहमान ने बताया कि वे इस म्यूज़िकल के न्यूयॉर्क संस्करण के लिए कुछ धुनें बनाने और दो-तीन नए गीत लिखने में लगे हुए हैं. ऑर्केस्ट्रा न्यूयॉर्क के बाद वह बर्मिंघम पहुँचेंग विश्व प्रसिद्ध सिटी ऑफ़ बर्मिंघम सिम्फ़नी ऑर्केस्ट्रा की अगुआई करने. रहमान इस ऑर्केस्ट्रा के लिए डेढ़-डेढ़ घंटे को दो कन्सर्ट निर्देशित करेंगे. इनमें से एक में उनकी लगान और रोज़ा जैसी सफल फ़िल्मों और बाँबे ड्रीम्ज़े से जुड़ा संगीत होगा. जबकि दूसरा कन्सर्ट बिल्कुल ही शास्त्रीय संगीत वाला होगा. पिछले साल चीनी फ़िल्म 'वारियर्स ऑफ़ हेवन एंड अर्थ' में संगीत देने के दौरान रहमान प्राग फ़िल्म ऑर्केस्ट्रा को निर्देशित कर चुके हैं. वह लंदन में 'लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' पर आधारित म्यूज़िकल के लिए संगीत तैयार करने में भी जुटे हैं. अगले साल यह कृति स्टेज पर आ सकेगी. इसके लिए रहमान फ़िनलैंड की लोकगीत मंडली वार्तिना के साथ मिल कर 14-15 गीतों पर काम कर रहे हैं. इनके अलावा भी रहमान के हाथ में कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट हैं. बॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्में तो उनके हाथ में हैं ही. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||