|
'रहमान गोल्डन ग्लोब के हक़दार थे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के संगीत निर्देशक एआर रहमान को गोल्डन ग्लोब मिलने पर अमिताभ बच्चन ने बधाई दी है. लंदन में अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें बेहद ख़ुशी है कि एक ऐसी फ़िल्म को चार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिले हैं जो भारत पर आधारित है. रहमान की जीत पर अमिताभ बच्चन ने कहा, "मैं बेहद खुश हूँ कि उन्हें ये गौरव मिला है. वे इसके हकदार हैं." अक्षय कुमार की फ़िल्म चांदनी चौक टू चाइना प्रीमियर में हिस्सा लेने अमिताभ लंदन के लेस्टर स्कवेयर आए थे. अपनी आने वाली फ़िल्म 'पा' के लिए विशेष मेकअप टेस्ट के सिलसिले में अमिताभ बच्चन ब्रिटेन आए हुए हैं. रहमान का सफ़र
रहमान को बधाई देने वालों में वे अकेले नहीं है. प्रीमियर में पहुँचे संगीत निर्देशक अनू मलिक ने भी एआर रहमान को मुबारकबाद दी. एआर रहमान को अंग्रेज़ी फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में संगीत के लिए गोल्डन ग्लोब का ख़िताब मिला है. वे पहले भारतीय हैं जिन्हें इस ख़िताब से नवाज़ा गया है. एआर रहमान को टाइम मैगज़िन ने 'मोत्ज़ार्ट ऑफ़ मद्रास' का ख़िताब दिया है. वे 1992 में मणि रत्नम की फ़िल्म रोज़ा से सुर्ख़ियों में आए और तब से लेकर अब तक कई हिंदी और तमिल फ़िल्मों में संगीत दे चुके हैं. रहमान ने चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है जिसमें रोज़ा और लगान जैसी फ़िल्मों का संगीत शामिल है. हाल ही में उनके संगीत निर्देशन में हिंदी फ़िल्म गजनी भी आई है. रहमान ने रंगीला, दिल से, बॉम्बे, फ़िज़ा, ज़ुबैदा, लगान, स्वदेश, रंग दे बसंती, शिवाजी और जाने तू या जाने न जैसी फ़िल्मों में संगीत दिया है. अंग्रेज़ी फ़िल्म एलिज़ाबेथ द गोल्डन एज में क्रेग आर्मस्ट्रॉंग के साथ मिलकर संगीत दिया था. मशहूर म्यूज़िकल बॉम्बे ड्रीम्स का संगीत भी एआर रहमान ने ही रचा था और और लॉर्ड्स ऑफ़ द रिंग्स म्यूज़िकल के संगीत में भी योगदान दिया. मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी 'स्लमडॉग मिलियनेयर' को चार गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिले हैं. ये फ़िल्म भारतीय कूटनयिक विकास स्वरूप की किताब क्यू एंड ए पर आधारित है. स्लमडॉग मिलियनेयर में अनिल कपूर और इरफ़ान खान ने काम किया है और मुख्य भूमिका में भारतीय मूल के ब्रितानी युवा कलाकार देव पटेल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बनी 'स्लमडॉग मिलियनेयर'12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस रहमान ने रचा इतिहास12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'स्लमडॉग में भारत को दिखाने की कोशिश'21 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'पूरा जीवन फ़िल्म में नहीं खपा सकता'14 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस संगीतकार बनना है तो रीमिक्स तैयार कीजिए01 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||