|
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बनी 'स्लमडॉग मिलियनेयर' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' ने गोल्डन ग्लोब अवार्डो में धूम मचाते हुए सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, निर्देशक, संगीत और पटकथा के अवार्ड हासिल किए हैं. फ़िल्म के निर्देशक डैनी बॉयल, संगीतकार एआर रहमान और पटकथा लेखक साइमन ब्यूफॉय ने प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीत लिए हैं. सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए प्रोड्यूसर वार्नर ब्रदर्स और फॉक्स सर्चलाइट पिक्चर्स को सम्मानित किया गया. भारतीय संगीतकार एआर रहमान को फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के संगीत के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जो किसी भी भारतीय के लिए पहला गोल्डन ग्लोब है. फ़िल्म के निर्देशक ब्रिटेन के डैनी बॉयल हैं और उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिला है. अवार्ड लेने के बाद निर्देशक डैनी बॉयल का कहना था, ''यह साल लोगों के लिए कठिन होने वाला है, पूरी दुनिया में लेकिन हमारी किस्मत अच्छी रही है कि हम बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहुंच गए और ये लोगों का पागलपन की हद तक हमारे लिए दिखाया गया प्रेम है. मैं यही कह सकता हूं.'' स्लमडॉग मिलियनेयर की पटकथा सीमॉन ब्यूफॉय ने लिखी है जो भारतीय कूटनयिक विकास स्वरुप की पुस्तक Q एंड A पर आधारित है. ब्यूफॉय ने सर्वश्रेष्ठ पटकथा का अवार्ड भी जीत लिया है. गोल्डन ग्लोब अवार्ड फ़िल्मों के लिए दिए जाने वाले ऑस्कर पुरस्कारों के बाद सबसे प्रतिष्ठित माने जाते हैं और इस बार मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर को चार वर्गों में नामांकित किया गया था और इसने चारों अवार्ड जीत लिए. कौन बनेगा करोड़पति जैसे कार्यक्रम के ज़रिए झुग्गियों में रहने वाले एक व्यक्ति के अमीर बनने की कहानी के पीछे मुंबई की तस्वीर दिखाती इस फ़िल्म को कई और पुरस्कार मिल चुके हैं. पुरस्कार मिलने के बाद फ़िल्म में एक बड़ी भूमिका निभाने वाले अभिनेता इरफ़ान ख़ान ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि वो फ़िल्म के लिए और विशेष कर रहमान के लिए बहुत खुश हैं. इरफ़ान ख़ान ने फ़िल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है. इरफ़ान ने कहा कि ये फ़िल्म इंसानियत की स्पिरिट को ध्यान में रख कर बनाई गई है और फ़िल्म देखने के बाद सभी को अपना संघर्ष छोटा लगने लगता है. रहमान के बारे में उनका कहना था, '' मैं तो रहमान का बहुत पहले से फैन हूं. गोल्डन ग्लोब तो शुरुआत है. वो बहुत आगे जाने वाले संगीतकार हैं. मैं उनके लिए लिए बेहद खुश हूं. '' फ़िल्म के निर्देशक ब्रितानी डैनी बॉयल हैं और फ़िल्म में एशियाई मूल के अभिनेता देव पटेल और बॉलीवुड के अनिल कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. रहमान को सम्मान यह फ़िल्म भारतीय संगीतकार एआर रहमान के लिए ज़बर्दस्त साबित हुई है क्योंकि पहली बार किसी भी भारतीय को यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिला है. यह फ़िल्म भारत में अभी रिलीज़ नहीं हुई है लेकिन फ़िल्म का गाना जय हो अत्यंत लोकप्रिय हो रहा है.
इतना ही नहीं फ़िल्म के संगीत की तारीफ़ निर्देशक डैनी बॉयल ने भी की थी और कहा था कि रहमान ने ज़बर्दस्त काम किया है. रहमान ने इस फ़िल्म में अफ्रीकी और बॉलीवुड संगीत को मिलाकर म्यूज़िक दिया है जो भारत में ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रिय हो रहा है. अन्य पुरस्कार इससे पहले फ़िल्म द रीडर में नाज़ी समय की जेल गार्ड की भूमिका निभाने वाली केट विंसलेट को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. विंसलेट को रिवोल्यूशनरी रोड के लिए भी पुरस्कार मिला है जिसमें उन्होंने 1950 के दशक के अमरीका की एक कुंठित घरेलू महिला की भूमिका की है. द डार्क नाइट फ़िल्म में नकारात्मक भूमिका निभाने वाले हीथ लेजर को मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेता का पुरस्कार मिला है. कॉमेडी एवं संगीत वर्ग की फ़िल्मों में सैली हॉपकिन्स को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है. कोलिन फ़रेल को 'इन ब्रूजेस' में अपनी कॉमेडी की भूमिका के लिए बेहतरीन अदाकार का पुरस्कार मिला. वुडी एलेन की विकी क्रिस्टीना बर्सीलोना को सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी का पुरस्कार दिया गया. विजेताओं में ब्रूस स्प्रिंगस्टीन भी शामिल थे जिन्हें सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत का पुरस्कार मिला. पिक्सर की वॉल-ई को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फ़ीचर का पुरस्कार मिला जबकि एनिमेटेड डॉक्यूमेंट्री 'वाल्ट्ज़ विद बशीर' ने विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार जीता. जॉन एडम्स को सर्वश्रेष्ठ मिनी श्रृंखला के लिए चुना गया जबकि उनके प्रमुख कलाकारों पॉल गेमेटी और लौरा लिनी को भी पुरस्कार मिले. सिटकॉम 30 रॉक को भी कई पुरस्कार मिले हैं जिनमें सर्वश्रेष्ठ टीवी कॉमेडी के अलावा इसके कलाकालों टीना फ़े और एलेक बाल्डविन को मिले पुरस्कार भी शामिल हैं. मैड मैन को सर्वश्रेष्ठ टीवी ड्रामा घोषित किया गया जिसने डेक्सटर और मेडिकल सिरीज़ हाउस को पीछे छोड़ दिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'द गोल्डन एज' टोरंटो फ़िल्मोत्सव में जाएगी27 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'ब्रोकबैक माउंटेन' सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म घोषित17 जनवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस केट को नहीं चाहिए छरहरी काया11 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस डिकैप्रियो को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड17 जनवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस हड़ताल से गोल्डन ग्लोब पुरस्कार प्रभावित08 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||